advertisement
मोदी सरकार इनकम टैक्स रेट में कमी कर सकती है. हालांकि टैक्स चोरी और ब्लैक मनी के खिलाफ उसका रुख और सख्त होगा. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक सरकार डायरेक्ट टैक्स नियमों में बड़े सुधार कर सकती है. इसके मुताबिक सालाना दस लाख रुपये से अधिक की आय पर लगने वाले 30 फीसदी टैक्स में कटौती हो सकती है. कम आय वालों के लिए भी टैक्स स्लैब घट सकता है.
वित्त मंत्रालय को नए डायरेक्ट टैक्स कोड को जल्द तैयार करने को कहा गया है. साथ ही उन कंपनियों और लोगों को प्रोत्साहन देने को कहा गया है कि जो ईमानदारी से टैक्स देते हैं. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक डायरेक्ट टैक्स कोड पर टास्क-फोर्स 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी. टास्कफोर्स देश की आर्थिक जरूरतों को देखते हुए इनकम टैक्स कानूनों की समीक्षा कर रही है.
देश में दस लाख रुपये सालाना आय पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. इसमें सेस और सरचार्ज अलग से देना पड़ता है. टैक्स एसेसमेंट इयर 2017-18 में देश में डायरेक्ट टैक्स पेयर बेस सिर्फ 74,127,250 लोगों का था. सरकार का मानना है कि टैक्स रेट में कमी से लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा और इसे वह बाजार में खर्च कर सकेंगे. इससे इकनॉमी में मांग की कमी खत्म की जा सकती है. अर्थव्यवस्था में इस वक्त मांग की कमी बनी हुई है. जीडीपी विकास दर में कमी और बेरोजगारी के ऊंचे स्तर की वजह से सरकार बड़े सुधारों की तैयारी कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)