Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए साल में बैंक, इनकम टैक्स से इंटरनेट, होने जा रहे ये बड़े बदलाव

नए साल में बैंक, इनकम टैक्स से इंटरनेट, होने जा रहे ये बड़े बदलाव

अगले साल बदल जाएंगे जीएसटी रिटर्न से लेकर चेक पेमेंट जैसे कई नियम

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

वैसे तो जब नए साल का आगाज होता है तो कुछ-न-कुछ बदलाव जरूर होते हैं, लेकिन इस बार साल बदलने पर यानी साल 2021 में जो बदलाव होने वाले हैं, वह बदलाव कुछ हटकर हैं आने वाले साल में जो बदलाव होने वाले हैं, उनका हर आम और खास आदमी की जिंदगी पर जो प्रभाव पड़ेगा, उसी के बारे में आज हम नए साल पर होने वाले इन्हीं बदलावों से जुड़ी कुछ अहमतरीन खबरें आपके लिए लाए हैं.

1. साल भर में केवल 4 GSTR-3B रिटर्न फॉर्म भरे जाएंगे

अभी तक कारोबारियों को 4 GSTR-3B से संबंधित 12 फॉर्म भरने होते हैं, लेकिन 1 जनवरी, 2021 से कारोबारियों को साल भर में केवल 4 फॉर्म ही भरने होंगे. बताते चलें कि सरकार ने GST रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ‘मासिक भुगतान के साथ त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करना’ (QRMP) योजना लागू की है. इस बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस योजना से कारोबारियों के व्यावसायिक खर्च में कमी आएगी, क्योंकि पहले की तुलना में केवल आधी संख्या में ही रिटर्न दाखिल करने होंगे.

2. चेक से पेमेंट करने के नियम में होगा बदलाव

जैसे ही नए साल का आगाज होगा, वैसे ही चेक से पेमेंट करने के नियम में भी बदलाव का आगाज होगा. बैंकिंग धोखाधड़ी पर लगाम कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी, 2021 से ‘चेक पॉजिटिव पे सिस्टम’ लागू करने का फैसला किया है. इस नए बदलाव के तहत तीसरी पार्टी को चेक जारी करने वाले व्यक्ति को अपने चेक की जानकारी भी भेजनी होगी और 50 हजार से अधिक के भुगतान वाले चेक को रि-कन्फर्म करना होगा. इससे यह होगा कि चेक के क्लियरेंस में भी कम समय लगेगा. चेक जारी करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी और अगर चेक की पेमेंट करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जाँच की जाएगी.

3. सरल जीवन बीमा योजना 2021 होगी शुरू

1 जनवरी, 2021 से भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ‘सरल जीवन बीमा योजना’ आरंभ करने जा रहा है और सभी बीमा कंपनियों को इस पॉलिसी को बेचने के आदेश भी जारी किए गए हैं. यह पॉलिसी 5 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक होगी. इस योजना के तहत अलग-अलग प्रीमियम होंगे और लाभार्थी अपनी स्थिति के हिसाब से यह पॉलिसी खरीद सकता है. इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है.

4. मोबाइल पर लैंडलाइन से कॉल करने के लिए लगाना होगा जीरो

नववर्ष 2021 से मोबाइल पर लैंडलाइन से कॉल करने पर जीरो (0) लगाना जरूरी होगा. इस संबंध में मई, 2020 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नंबर डायल करने से पहले जीरो (0) लगाने की सिफारिश की थी, जिसे अब दूरसंचार विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. इससे दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. कारों की कीमत में होगी बढ़ोतरी

नए साल के आगाज पर ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है और यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर तय होगी. वैसे कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान के कारण भी कारों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और हो सकता है कि कोविड-19 के चलते हुए नुकसान की भरपाई को लेकर आने वाले साल में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दाम बढ़ाने का फैसला किया हो.

6. कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए किए जाने वाले भुगतान में बढ़ोतरी

कोविड-19 के चलते देश में ‘ऑनलाइन पेमेंट’ का चलन देखने को मिला है और इसी बात को देखते हुए नए साल से कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए 5 हजार रुपए तक की पेमेंट की जा सकेगी. अभी तक इस तरह के पेमेंट की लिमिट 2 हजार रुपए है.

7. चार पहिया वाहनों को फास्टैग लगाना होगा जरूरी

नया साल शुरू होने में मुश्किल से एक हफ्ता बचा है और आने वाले साल के लिए सरकार की ओर से वाहन संबंधी कुछ बदलाव किए गए हैं. 1 जनवरी, 2021 से गाड़ी पर फास्टैग लगाना जरूरी कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि टोल प्लाजा पर लंबे जाम से निजात तो मिले ही और साथ टोल टैक्स की वसूली भी सुरक्षित रूप से की जा सके. बताते चलें कि जिन गाड़ियों पर फास्टैग नहीं होगा, उनसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा. इसके अलावा एक अहम बात यह है कि टोल टैक्स की वसूली डिजिटल तरीके से होगी.

8. म्यूचुअल फंड के निवेश में होगा बदलाव

1 जनवरी, 2021 से म्यूचुअल फंड निवेश के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव करने की घोषणा की है. इस तरह नए नियमों के तहत नए साल से फंड का 75 प्रतिशत भाग इक्विटी में निवेश करना आवश्यक हो, जो कि अभी तक 65 प्रतिशत है.

9. आने वाले साल में मोबाइल ऐप से होगी जनगणना

देश में जनगणना सबसे पहले 1865 में की गई थी और अब तक 15 बार जनगणना हो चुकी है. यह पहली बार होगा कि देश भर में नए साल में होने वाली 16वीं जनगणना मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी. इसमें डिजिटल तरीके से आंकड़े उपलब्ध होंगे. मोबाइल ऐप के जरिए 16 भाषाओं में जानकारी देने की सुविधा होगी. इस जनगणना के लिए जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 1 अक्टूबर, 2020 की तारीख तय की गई थी, जबकि देश के अन्य स्थानों के लिए 1 मार्च, 2021 की तारीख तय की गई है.

10. केवल हॉलमार्किंग वाले स्वर्ण आभूषण ही बिकेंगे

सरकार की ओर से यह सूचना जारी की गई है कि 15 जनवरी, 2021 से केवल हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण ही बिकेंगे. हालांकि सरकार ने अभी तक बन चुके आभूषणों को बेचने के लिए 1 साल का समय दिया है, लेकिन अगर उसके बाद कोई बिना हॉलमार्क वाला आभूषण बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी यानी उस पर कम-से-कम 1 लाख रुपए का जुर्माना लगने के साथ ही मुकदमा भी चलेगा.

11. 2021 में जिओ (JIO) भारत में 5जी इंटरनेट सेवा लॉन्च करेगा

जब से भारत में 5जी इंटरनेट की बात चली है, तब से लोगों को इस सेवा का बदी बेसब्री से इंतजार है. रिलायंस कंपनी के सीईओ मुकेश अंबानी ने अपने एक वक्तव्य में कहा है कि जिओ साल 2021 में 5जी इंटरनेट की सेवा लागू करने की योजना बना रही है और यह सेवा भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ नीति के तहत पेश की जाएगी.

12. अगले साल से इन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

अगले साल, कुछ एंड्रॉयड और आईफोन फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. WhatsApp अगले साल से केवल एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे नए सॉफ्टवेयर, और आईफोन में आईओएस 9 और उसके बाद के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चलेगा.

आईफोन 4 और उससे पुराने मॉडल्स पर WhatsApp अगले साल से सपोर्ट नहीं करेगा. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस2, एचटीसी डिजायर और मोटोरोला ड्रॉयड रजार जैसे एंड्रॉयड फोन पर भी WhatsApp अगले साल से नहीं चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Dec 2020,04:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT