advertisement
सीबीआई ने 13,000 करोड़ के नीरव मोदी फ्रॉड मामले में पंजाब नेशनल बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ उषा अनंत सुब्रह्मण्यम आरोपपत्र दायर कर दिया है.
इसके अलावा सीबीआई ने और पीएनबी के दो मौजूदा डायरेक्टर के वी ब्रह्माजी राव और संजीव शरण को भी आरोपी बनाया है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा आरोपपत्र सिर्फ नीरव मोदी के घोटाले से जुड़ा है. नीवर मोदी के मामा मेहुल चोकसी मामले में अलग से चार्जशीट दायर की जाएगी.
उषा अनंत सुब्रह्मण्यम अभी इलाहाबाद बैंक की एमडी और सीईओ हैं. लेकिन वो अगस्त 2015 से मई 2017 के बीच पंजाब नेशनल बैंक की एमडी और सीईओ थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)