Budget 2020 का निचोड़ एक साथ, सबसे ज्यादा किसानों पर जोर

बजट 2020 पर किसान, मजदूर, कारोबारी और सैलरीड सभी वर्गों की निगाहें टिकी थीं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
Income Tax to Cheaper-Costlier Budget 2020 India Key Highlights in Hindi: केंद्रीय बजट 2020 की खास बातें.
i
Income Tax to Cheaper-Costlier Budget 2020 India Key Highlights in Hindi: केंद्रीय बजट 2020 की खास बातें.
(फोटो: Quint Hindi)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्णकालिक बजट 2020-21 पेश किया. सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं. 5 लाख तक की इनकम पर पहले की तरह ही कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन टैक्स स्लैब वैकल्पिक होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार ने महगांई पर काबू पाया है और यह बजट देश की उम्मीदों को पूरा करेगा. निर्मला सीतारमण बजट के सभी बिंदुओं को भी बताया.

यूनियन बजट 2020 पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं. इस साल बजट में गांव, किसान और गरीबों का ध्यान रखा गया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बजट 2020 से मिलने वाली सौगात और लगने वाले झटकों के बारें में. तो पढ़िए बजट से जुड़ी ये खास बातें-

Budget 2020 Key Highlights in Hindi

योजनाओं पर आवंटन में आया कितने % का बदलाव

Budget 2020: टैक्स प्रणाली के लिए

निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स प्रणाली को आसान बनाने एवं टैक्स रेट में कमी लाने के लिए इनकम टैक्स पर मिलने वाले 100 में से करीब 70 डिडक्शन को खत्म कर दिया गया है.

Budget 2020: मकान खरीदने पर छूट

  • सस्ते मकान की खरीद के लिए 1,50,000 रुपये तक अतिरिक्त कटौती को एक साल और बढ़ाने का प्रस्ताव.

Budget 2020: अब कितना इनकम टैक्स

सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं. लेकिन 5 लाख से लेकर 15 लाख तक की इनकम वालों के लिए सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं. आपको बता दें कि 5 लाख तक की इनकम पर पहले की तरह की कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन टैक्स स्लैब वैकल्पिक होगा. अगर कोई ये टैक्स स्लैब अपनाता है तो उसको टैक्स पर मिलने वाली कई तरह की छूट छोड़नी पड़ेगी और सरकार ने 70 तरह की छूट को हटा दिया है.

Budget 2020: जानिए अब कितना लगेगा इनकम टैक्स(फोटो- Quint Hindi)

5 लाख से 7.5 लाख की इनकम पर 10% टैक्स लगेगा. अगर आपकी इनकम 7.5 से 10 लाख रुपये के बीच है तो आपको उस पर 15% टैक्स लगेगा. 10-12.5 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा. वहीं 12.5-15 लाख तक की इनकम पर टैक्स 25% लगेगा. वहीं 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना होगा.

अबतक आपकी इनकम पर लगता था इतना टैक्स.(फोटो- Quint Hindi)

Budget 2020: लद्दाख के लिए इतने रुपए आवंटित

  • नवगठित संघ राज्य क्षेत्रों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ का आवंटन किया गया.
  • लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के लिए 5,958 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.

Budget 2020: बैकिंग सेक्टर और LIC के लिए

  • सरकार ने फिक्स डिपॉजिट पर इंश्योरेंस की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी वजह से बैंक डूबता है तो बैंक के कस्टमर को 5 लाख रुपये तक मिल जाएंगे.
  • सरकार इनीशियल पब्लिक ऑफर के द्वारा LIC में अपनी हिस्सेदारी का एक भाग बेचेगी.

Budget 2020: पर्यटन के लिए

  • पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़.
  • पांच पुरातत्‍व जगहों को पर्यटन स्‍थल बनाया जाएगा.
  • 4 नए म्‍यूजियम का नवीनीकरण होगा, शोध के लिए नए म्‍यूजियम बनाए भी जाएंगे.

Budget 2020: महिलाओं के लिए

  • महिलाओं के पोषण और सेहत के लिए टास्क फोर्क का प्रस्ताव
  • महिलाओं और बच्चों के पोषण आहार के लिए- 35,300 करोड़
  • महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28,600 करोड़

Budget 2020: छोटे कारोबारियों के लिए

  • नए उद्यमियों के लिए इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल, ये एक पोर्टल से काम करेगा
  • पीपीपी मॉडल 5 नए स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव जहां उद्योग को बढ़ावा मिले
  • मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा देंगे, नई स्कीम लाएंगे
  • मेडिकल उपकरणों के लिए नई स्कीम
  • टेक्सटाइल में उत्पादन बढ़ाने के लिए नेशनल टेक्सटाइल मिशन शुरू करेंगे-1480 करोड़ देंगे
  • हायर एक्सपोर्ट क्रेडिट के लिए - निर्विक (NIRVIK) स्कीम लॉन्च करेंगे
  • निर्यातकों को डिजिटली ड्यूटी रिफंड करेंगे
  • हर जिले को निर्यात हब बनाने की योजना-GEM के जरिए यूनिफाइड प्लेटफॉर्म का विस्तार करेंगे.

Budget 2020: इंफ्रास्ट्रक्चर पर बजट

  • 27,000 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने की घोषणा
  • मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाये जाने का भी एलान
  • नई हाई स्पीड ट्रेन के साथ-साथ तेजस ट्रेनों के लिए भी नई घोषणाएं
  • चार नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण पीपीपी मॉडल से करने की घोषणा
  • राजमार्गों के विकास में तेजी लाई जाएगी।

Budget 2020: शिक्षा पर बजट

  • शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट 3000 करोड़ का बजट आवंटित
  • मार्च 2021 तक 150 नए डिप्लोमा संस्थान
  • एजुकेशन में FDI
  • दो लाख सलाह आईं-नई शिक्षा नीति जल्द आएगी
  • अर्बन लोकल बॉडीज में फ्रेश इंजीनियरों को एक साल की इंटर्नशिप
  • क्वालिटी शिक्षा के लिए - डिग्री लेवल ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम, टॉप 100 संस्थान प्रोग्राम चलाएंगे
  • नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी
  • विदेशों में शिक्षकों, नर्सों की मांग पूरी करने के लिए - स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम

Budget 2020: स्वास्थ्य योजना

  • आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाई जाएगी, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जा सके. इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा.
  • स्वच्छ भारत के लिए 12,300 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.
  • मेडिकल उपकरणों पर लगने वाले टैक्स से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा.
  • फिट इंडिया मूवमेंट भी चल रहा है. इस मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है.
  • मिशन इंद्रधनुष- 12 बीमारियों से लड़ता है. केंद्र सरकार इंद्रधनुष मिशन का विस्तार करेगा.
  • टीबी हारेगा, देश जीतेगा- ये अभियान लांच किया गया है. 2025 तक इसे भारत से खत्म किया जाएगा.

Budget 2020: किसानों के लिए

  • पशुपालन पर ध्यान की जरूरत
  • किसानों के लिए 16 एक्शन प्लान बनाए गए हैं
  • मॉडल कृषि योजना को जो राज्य सरकार पालन करेगी उसे प्रोत्साहित करेंगे.
  • पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापाक उपाय किए जाने का प्रस्ताव
  • 6.11 करोड़ के लिए किसान बीमा योजना के तहत फायदा पहुंचाया गया
  • सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया.
  • पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा.

बजट 2020 एक्शन प्वाइंट

  • Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने अपनी स्पीच में कहा कि अप्रैल 2020 से GST रिटर्न भरना और आसान होगा.
  • Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने महंगाई पर काबू किया है, उन्होंने आगे कहा कि यह बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला है.
  • Union Budget 2020: GST में धीरे-धीरे स्थिरता आ रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Budget 2020: संसद की कार्यवाही शुरू

11 बजे से संसद में आम बजट की कार्यवाही शुरू हो गई थी. भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी श्रद्धांजलि दी.

11 बजे से शुरू हुआ आम बजट 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की. बैठक के बाद आम बजट पेश किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2020,11:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT