Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तकनीकी खामी के चलते NSE पर रुकी ट्रेडिंग, क्या, क्यों, कब, कैसे?

तकनीकी खामी के चलते NSE पर रुकी ट्रेडिंग, क्या, क्यों, कब, कैसे?

एक्सचेंज में किस तरह की दिक्कत आई? इसके पीछे क्या वजह है?

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
National Stock Exchange trading hours extended
i
National Stock Exchange trading hours extended
( फाइल फोटो : istock) 

advertisement

23 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तकनीकी खराबी की वजह से ट्रेडिंग में करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे से जो कारोबार बंद हुआ वो शाम को 3 बजे के बाद शुरू हो पाया. इस बीच NSE पर ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रही. टेक्निकल दिक्कतों की वजह से NSE को ट्रेडिंग का टाइम बढ़ाना पड़ा. दूसरे स्लॉट में 3 बजे से 5 बजे तक ट्रेडिंग हुई. इस दौरान बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई और सेंसेक्स करीब 1000 पॉइंट भागा.

अब समझते हैं कि एक्सचेंज में किस तरह की दिक्कत आई? इसके पीछे क्या वजह है? अब आगे क्या होगा? NSE में बार-बार ये ग्लिच क्यों आते रहते हैं?

NSE पर क्या हुआ?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में टेक्निकल ग्लिच के कारण सुबह 11 बजकर 40 मिनट सारा व्यापार ठप हो गया. कैश, फ्यूचर एवं ऑप्शन सेगमेंट में व्यापार को पूरी तरह रोक दिया गया था.

सुबह 11:40 बजे व्यापार रोके जाने से पहले निफ्टी 50 और निफ्टी के अन्य इंडेक्सों का अपडेट होना सुबह करीब 10 बजे ही रूक गया था.

क्या रही ट्रेडिंग हॉल्ट की वजह?

NSE द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक एक्सचेंज की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की तरफ से सर्विस में रुकावट की वजह से व्यापार पर असर पड़ा. स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को जल्द ही ट्रेडिंग बहाल किए जाने का भी आश्वासन दिया था. हालांकि कैश और डेरीवेटिव समेत सारे सेगमेंट में व्यापार शाम 3 बजकर 30 मिनट से पहले नहीं शुरू हो सका.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाम को क्या हुआ?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कारोबार को 3:30 बजे से दोबारा शुरू किया. इसके बाद शाम 5 तक आम दिनों की तरह ट्रेडिंग हुई. शाम 3 बजकर 30 मिनट पर मार्केट का प्री-ओपन सेशन शुरू हुआ. शाम 3:45 बजे सामान्य व्यापार शुरू हो गया. बाजार ने इस दौरान शानदार तेजी दिखाई और सेंसेक्स करीब 1000 पॉइंट भागा.

निवेशक हुए नाराज

NSE ने जब ट्रेडिंग रोकी तो इसके बाद काफी निवेशक नाराज हुए. सोशल मीडिया पर NSE की खूब आलोचना भी की गई. बीते साल भी NSE पर ट्रेडिंग में ग्लिच देखा गया था. ट्विटर पर निवेशकों और आम लोगों का गुस्सा भी जमकर फूटा. आशा की जा रही है कि इस घटना के लिए SEBI द्वारा NSE पर पहले की तरह ही जुर्माना लगाया जा सकता है.

BSE में कैसा रहा व्यापार?

इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार सामान्य रहा. NSE के साथ ही हालांकि BSE के कारोबार के समय में भी वृद्धि की गई है. उछाल से BSE सेंसेक्स हरे निशान में व्यापार कर रहा है. शाम 4 बजे के अनुसार सेंसेक्स इंडेक्स 0.95% चढ़कर कामकाज कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Feb 2021,04:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT