advertisement
ओला इलेक्ट्रिक का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है, जहां कंपनी ने अपनी नई बहुप्रतीक्षित EV car की घोषणा (Ola Announces First EV Car) कर दी है. कंपनी ने बताया है कि यह कार 2024 तक मार्केट में उतरेगी. ओला के CEO और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इवेंट के दौरान भारत में ईवी क्रांति लाने की बात कही है. उनका दावा है कि कंपनी की ओला फ्यूचर फैक्ट्री भविष्य में एक मिलियन ईवी कारों का उत्पादन करने में सक्षम होगी. ओला ने केवल इतना बताया कि कार चार सेकंड में 0 से 100 KM/H की स्पीड तक पहुंच जाएगी और इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी.
बता दें कि ओला ने पहले से ही बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रखे हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों में इनसे जुड़े सुरक्षा चिंताओं ने खबरों में जगह पाई है. ओला के CEO भाविश अग्रवाल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक कार एक फ्यूचरिस्टिक लुकिंग डिजाइन के साथ होगी और इसका आकार एक छोटी हैचबैक के समान होने की उम्मीद है. भाविश अग्रवाल ने जनवरी में कार के लिए एक डिजाइन ट्वीट किया था, और हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि डिजाइन वही रहता है या नहीं.
इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नई इलेक्ट्रिक कार का निर्माण तमिलनाडु में बनने जा रहे ओला की फैक्ट्री में किया जाएगा, जिसे नई मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को समायोजित करने के लिए विस्तारित किया जाएगा. कार और स्कूटर के साथ, ओला का कहना है कि वह इस फैक्ट्री में स्वदेशी रूप से विकसित इलेक्ट्रिक सेल भी बनाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)