Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NPA पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस के नजरिये की जीत : चिदंबरम 

NPA पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस के नजरिये की जीत : चिदंबरम 

पी चिदंबरम ने कहा कि 12 फरवरी का आरबीआई का सर्कुलर खारिज होना कांग्रेस की जीत 

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
चिदंबरम ने कहा, एनपीए पर सुप्रीम कोर्ट का रुख हमारे नजरिये की जीत 
i
चिदंबरम ने कहा, एनपीए पर सुप्रीम कोर्ट का रुख हमारे नजरिये की जीत 
फोटो : द क्विंट 

advertisement

सुप्रीम कोर्ट की ओर से कंपनियों के डिफॉल्ट से जुड़े 12 फरवरी के सर्कुलर को रद्द करने को कांग्रेस ने अपनी जीत करार दिया है. कांग्रेस के सीनियर लीडर और यूपीए सरकार में वित्त और गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने कहा है कि एनपीए को लेकर सभी को एक ही डंडे से हांकने की बीजेपी सरकार की नीति की कांग्रेस विरोधी रही है. और अब सुप्रीम कोर्ट ने एक ही चश्मे से सभी एनपीए को देखने वाला आरबीआई का नियम भी खारिज कर दिया है. यह कांग्रेस के नजरिये की जीत है.

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में एनपीए को लेकर बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना की है. अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने एनपीए के सभी मामलों को एक ही जैसा ट्रीट करने के आरबीआई के सर्कुलर को रद्द कर दिया है तो यह हमारे ही नजरिये की जीत है. चिदंबरम ने कहा

बीजेपी सरकार की गलत नीतियों ने स्टील, बिजली और कोयला सेक्टर की कंपनियों की कमर तोड़ दी है. इन सेक्टर की कंपनियों को सीधे दिवालिया होने की धकेल देना बिल्कुल गलत है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 फरवरी को रिजर्व बैंक ने उस सर्कुलर को रद्द कर दिया है जिसमें बैंक लोन किश्त की भरपाई में एक दिन की भी देरी होने पर उस खाते को एनपीए घोषित किया जाना था, और साथ ही 180 दिन में कर्ज समाधान योजना तैयार किया जाना था. बिजली कंपनियों सहित कई कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की थी और कहा था कि इतनी जल्दी कर्ज समाधान योजना बनाना संभव नहीं है.

50 से अधिक कंपनियों ने दी थी सर्कुलर को चुनौती

पावर, शिपिंग और शुगर बिजनेस की करीब 50 से ज्यादा कंपनियों ने इस सर्कुलर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. याचिकाओं में दलील थी कि RBI का ये सर्कुलर असंवैधानिक है. इसमें सभी सेक्टर पर एक जैसे नियम लागू होते हैं. अगर कोई सेक्टर विशेष कुछ दिक्कतों से गुजर रहा है, तो ये सर्कुलर इस दिक्कत का समाधान नहीं करता है.पावर कंपनियों की दलील थी कि बाहरी कारण के चलते उनको कारोबार में नुकसान हुआ और वो कर्ज की अदायगी तय समय पर नहीं कर सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT