Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm IPO: पहले दिन 18% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 88.23 लाख शेयरों के लिए लगी बोली

Paytm IPO: पहले दिन 18% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 88.23 लाख शेयरों के लिए लगी बोली

Paytm IPO Update: पेटीएम के IPO के लिए आप बुधवार 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन का आईपीओ (IPO) सोमवार 8 नवंबर को खुल गया.</p></div>
i

पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन का आईपीओ (IPO) सोमवार 8 नवंबर को खुल गया.

(फोटो: Bloomberg)

advertisement

Paytm IPO Updates: पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन का आईपीओ (IPO) सोमवार 8 नवंबर को खुल गया. ये भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. पहले दिन निवेशकों से इस इश्यू को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

पहले दिन 8 नवंबर को अब तक पेटीएम का पब्लिक इश्यू कुल 18% सब्सक्राइब हो चुका है. ऑफर के 4.83 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 88.23 लाख इक्विटी शेयर के लिए बोली लगी.

रिटेल इन्वेस्टर के लिए रखा गया पोर्शन 78% सब्सक्राइब हुआ. वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर ने अपने कोटा का केवल 2 फीसदी सब्सक्राइब किया.

क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से के 2.65 करोड़ शेयर की तुलना में 16.78 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई.

₹12,900 से कर सकते हैं निवेश

आईपीओ का प्राइस बैंड ₹2,080 रुपये- ₹2,150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. आप कम से कम एक लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें 6 इक्विटी शेयर होंगे.

इसका मतलब अगर आप अपर प्राइस बैंड (2150 रूपये) से हिसाब करें तो आपको इश्यू लेने के लिए न्यूनतम ₹12,900 का खर्च करना पड़ेगा.

पेटीएम के IPO के लिए आप बुधवार 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी IPO से 18,300 करोड़ जुटाएगी

पेटीएम अपने इश्यू के जरिये 18,300 करोड़ रूपये जुटाने की तलाश में है. अगर पेटीएम अपने आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रूपये जुटाने में सफल रहती है (जिसकी पूरी संभावना है) तो ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा. इससे पहले ये रिकॉर्ड कोल इंडिया के नाम था, कोल इंडिया ने अपने आईपीओ के जरिये 15,200 करोड़ रुपया जुटाया था.

आपको बता दें पहली कंपनी 16,600 करोड़ रूपये का आईपीओ लाने वाली थी, लेकिन इश्यू आने के कुछ दिन पहले पेटीएम ने अपने आईपीओ का साइज 16,600 करोड़ से बढाकर 18,300 करोड़ रुपये किया.

आईपीओ के लिए कंपनी 8,300 करोड़ रूपये के नये शेयर जारी करेगी. वहीं, बाकी के 10,000 करोड़ के लिए कंपनी के वर्तमान शेयर होल्डर्स अपने शेयर्स बेचेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2021,07:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT