Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm का शेयर निचले स्तर पर, ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी का अनुमान-अभी और गिरेगा

Paytm का शेयर निचले स्तर पर, ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी का अनुमान-अभी और गिरेगा

लिस्टिंग वाले दिन 18 नवंबर से पेटीएम का स्टॉक ₹2150 पर लिस्ट हुए था. उस समय से अब तक ये शेयर 46% टूट चुका है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अभी और गिरेगा Paytm का शेयर, ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी का अनुमान</p></div>
i

अभी और गिरेगा Paytm का शेयर, ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी का अनुमान

(फोटो: Bloomberg)

advertisement

फॉरेन ब्रोकरेज हॉउस मैक्वेरी का (Macquarie) मानना है कि पेटीएम (Paytm) शेयर अभी और गिर सकता है. मैक्वेरी ने वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) पर अपना लक्ष्य 1,200 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है, जोकि इश्यू प्राइस से 58% नीचे है. ब्रोकरेज हॉउस का मानना है कंपनी के पास मर्चेंट लोन के वितरण व्यवसाय को बढ़ाने की सीमित क्षमता है.

इससे पहले मैक्वेरी ने अस्पष्ट बिजनेस मॉडल के कारण स्टॉक पर सेलिंग की राय देते हुए ₹1200 का टारगेट रखा था, जोकि सफल रहा.

Paytm का शेयर अपने न्यूनतम स्तर पर

सोमवार 10 जनवरी को पेटीएम का शेयर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. Paytm का स्टॉक करीब 6% लुढ़ककर 1158 रूपये पर बंद हुआ. सोमवार को बंद हुए प्राइस से देखें तो स्टॉक यहां से 22% और गिर सकता है.

लिस्टिंग वाले दिन 18 नवंबर से पेटीएम का स्टॉक ₹2150 पर लिस्ट हुए था. उस समय से अब तक ये शेयर 46% टूट चुका है.

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2021-26 के लिये पेटीएम की राजस्व वृद्धि दर के अनुमान को 26 प्रतिशत CAGR से घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया है. मैक्वेरी का मानना है स्टॉक अभी भी महंगा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैक्वेरी ने कहा कि पेटीएम का कुल सकल राजस्व का 70 प्रतिशत अभी भी पेमेंट बिजनेस से आता है. और इसलिए कोई भी विनियमन कैपिंग शुल्क रेवेन्यू को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा, इसने कहा, पेटीएम इंश्योरेंस बिजनेस में घुसना चाहता था, हालांकि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कंपनी को इसकी अनुमति नहीं दी. मैक्वेरी का मानना है कि इससे पेटीएम को बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने में भी दिक्कत आ सकती है.

दो दिग्गज ब्रोकरेज हॉउस paytm पर 'ओवरवेट'

हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली और JP मॉर्गन ने पेटीएम पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है. मॉर्गन स्टेनली ने 21 दिसंबर को 1,875 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2022,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT