Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना जारी,देश के बड़े शहरों में ये हैं दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना जारी,देश के बड़े शहरों में ये हैं दाम

नौ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पांच रुपये लीटर महंगा हो गया है

आईएएनएस
बिजनेस न्यूज
Updated:
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना जारी
i
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना जारी
(फोटो: iStock)

advertisement

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार को लगातार 9वें दिन जारी रहा. इन नौ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पांच रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 5.25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर फिर दबाव देखा जा रहा है. चीन और अमेरिका में तेल की की मांग नरम रहने की आशंका से कीमतों में गिरावट का रूख बना हुआ है.

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 48 पैसे, 46 पैसे, 47 पैसे और 43 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. वहीं डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 59 पैसे, 53 पैसे, 57 पैसे और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 76.26 रुपये, 78.10 रुपये, 83.17 रुपये और 79.96 रुपये प्रति लीटर हो गईं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 74.62 रुपये, 70.33 रुपये, 73.21 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर हो गए.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर सोमवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.94 फीसदी की कमजोरी के साथ 37.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 37.55 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा.

वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 35.23 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 34.80 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2020,10:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT