advertisement
पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद 1 नवंबर को फिर गिरावट दर्ज की गई. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 6 पैसे, कोलकाता में 2 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 3 पैसे प्रति लीटर की मामूली कटौती की है. वहीं, डीजल दिल्ली में 5 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 2 पैसे जबकि चेन्नई में 3 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
बीते एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 1.50 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है, जिससे आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है.
पिछले महीने एक अक्टूबर को दिल्ली, कोलकाता, मुबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये प्रति लीटर थे जबकि चारों महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये प्रति लीटर था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)