पेट्रोल की कीमत स्थिर, डीजल के दाम 2 दिन बाद फिर घटे

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे
i
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे
(फोटो: रॉयटर्स) 

advertisement

डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर कटौती की गई है, जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल 18 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया, जबकि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे.

बाजार के जानकार बताते हैं कि डीजल के दाम घटने से परिवहन किराया या मालभाड़ा खर्च घटता है, जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों में कमी आने की संभावना रहती है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पहले की तरह क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.31 रुपये, 68.67 रुपये, 69.50 रुपये और 70.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद फिर नरमी देखी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 18 अक्टूबर को 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.24 फीसदी की नरमी के साथ 54.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT