Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुस्त इकनॉमी पर PMO-वित्त मंत्रालय में बैठक,ऑटो,FPI को राहत की आस

सुस्त इकनॉमी पर PMO-वित्त मंत्रालय में बैठक,ऑटो,FPI को राहत की आस

ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर्स की सुस्ती को दूर करने पर चर्चा होगी

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
मीटिंग में ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर्स की सुस्ती को दूर करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी
i
मीटिंग में ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर्स की सुस्ती को दूर करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी
(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय की शनिवार को वित्त मंत्रालय के पांच सचिवों समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है, जिसमें अमीर इनकम टैक्सपेयर्स पर सरचार्ज से लेकर ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर्स की सुस्ती को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. पीएमओ के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस बैठक में ऑटो और रियल्टी सेक्टर के साथ-साथ एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) से प्रभावित शेयर बाजार में सुस्ती को दूर करने के विकल्प व समाधान पेश करेंगे.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले कहा था कि वित्तीय रुझानों में सुधार के मद्देनजर मंत्रालय अभी पीएमओ के साथ बातचीत कर रहा है.

‘मैंने सोमवार से अब तक बैंकों, वित्तीय संस्थानों, एसएमई, उद्योग और ऑटोमोबाइल समेत पांच अलग-अलग समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और उनकी समस्याएं सुनी हैं. हम विश्लेषण कर रहे हैं कि कौन से कदम उठाए जाएं.’
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

वित्त मंत्रालय की पहली प्राथमिकता एफपीआई कर का समाधान करना होगा, जिसके कारण बाजार में गिरावट आई है. इसके अलावा, ऑटो सेक्टर के लिए दोबारा वित्त मुहैया करने पर भी विचार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेहद खराब हैं आर्थिक हालात

वित्त मंत्रालय और पीएमओ के बातचीत की खबर के बीच आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के पास वित्तीय मदद देने के लिए सीमित गुंजाइश है. बाजार में इस खबर से थोड़ा सुधार आया है कि सरकार इंडिया इंक के लिए प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) के कर में सुधार कर सकती है.

कोटक रिपोर्ट में कहा गया, ‘सरकार के पास आर्थिक बाधाओं को देखते हुए वित्तीय मदद देने की सीमित गुंजाइश है. इसने वित्त वर्ष 2020 बजट के लिए समान रूप से टैक्स को बढ़ाया. आरबीआई नीतिगत दरों में 15-40 बीपीएस की कटौती कर सकता है, लेकिन ये आर्थिक विकास को फिर जिंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है.’

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मौजूद निवेश इनपुट के मुताबिक, ग्रॉस मार्केट वैल्युएशन (GVA) पेशकश काफी कम है.

(कार्ड: क्विंट हिंदी)

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था की हालत की समीक्षा

इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार, 15 अगस्त को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ अर्थव्यवस्था की हालत और उसे सुधारने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों की समीक्षा की थी.

सूत्रों के मुताबिक मंद पड़े सेक्टर्स को दिए जाने वाले प्रोत्साहन पैकेज को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें नई नीति फ्रेमवर्क और टैक्स कटौती भी शामिल है. इसकी घोषणा अगले दो हफ्तों में की जा सकती है.

देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मंदी छाई है और विकास दर घट गई है, जिसमें जीएसटी दरें, प्राकृतिक आपदाएं, मजदूरी दर स्थिर रहना और कम नौकरियों जैसे अनेक कारणों का योगदान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT