Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटालाः नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

PNB घोटालाः नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर ईडी का कसा शिकंजा

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ पीएनबी फ्रॉड मामले में जांच चल रही है
i
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ पीएनबी फ्रॉड मामले में जांच चल रही है
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 12 हजार 700 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गठित विशेष अदालत की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ ये गैर जमानती वारंट जारी किए गए. पिछले महीने सामने आए इस बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा हैं.

अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सात देशों मलेशिया, आर्मेनिया, फ्रांस, चीन, जापान, रूस और बेल्जियम के लिए मांगे गए ‘लेटर्स ऑफ रोगेटरी’ (एलआर) आवेदन को भी स्वीकार कर लिया है.

सम्मन का जवाब नहीं दिया नीरव ने

इससे पहले ईडी ने 27 फरवरी को पीएमएलए अदालत में दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की याचिका दायर की थी. आरोपियों ने एजेंसी के सामने हाजिर होने के सम्मन का कोई जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद निदेशालय ने गैर जमानती वारंट हासिल करने के लिए पीएमएलए अदालत का रुख किया.

ये भी पढ़ें- PNB -रोटोमैक घोटाले का कहर, 7 दिन में सरकार के 30,000 करोड़ स्वाहा

जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि उसने नीरव को पेशी के लिए तीन बार सम्मन भेजा था. उन्हें नीरव मोदी की तरफ से दो सम्मन का जवाब आया. दूसरे सम्मन की प्रतिक्रिया में नीरव मोदी ने कहा था कि वह अपने बिजनेस की वजह से एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकते हैं. वहीं तीसरे सम्मन में कोरबारी ने अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया था.
पीएनबी घोटाला मामले की जांच कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लुक आउट नोटिस जारी करने का आदेश

सीबीआई ने भी नीरव मोदी को भारत लौटकर जांच में सहयोग करने की गुजारिश की थी. लेकिन उसने विदेश में अपने व्यवसाय का हवाला देते हुए नकारात्मक जवाब दिया. भारत सरकार ने पहले मोदी और चोकसी के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है, साथ ही इंटरपोल से उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने को कहा है.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- घोटाला बंदी की बजाय ‘लोन बंदी’ की तरफ बढ़ रहे हैं बैंक

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT