advertisement
पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 12 हजार 700 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गठित विशेष अदालत की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ ये गैर जमानती वारंट जारी किए गए. पिछले महीने सामने आए इस बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा हैं.
इससे पहले ईडी ने 27 फरवरी को पीएमएलए अदालत में दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की याचिका दायर की थी. आरोपियों ने एजेंसी के सामने हाजिर होने के सम्मन का कोई जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद निदेशालय ने गैर जमानती वारंट हासिल करने के लिए पीएमएलए अदालत का रुख किया.
ये भी पढ़ें- PNB -रोटोमैक घोटाले का कहर, 7 दिन में सरकार के 30,000 करोड़ स्वाहा
सीबीआई ने भी नीरव मोदी को भारत लौटकर जांच में सहयोग करने की गुजारिश की थी. लेकिन उसने विदेश में अपने व्यवसाय का हवाला देते हुए नकारात्मक जवाब दिया. भारत सरकार ने पहले मोदी और चोकसी के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है, साथ ही इंटरपोल से उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने को कहा है.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें- घोटाला बंदी की बजाय ‘लोन बंदी’ की तरफ बढ़ रहे हैं बैंक
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)