Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Star Health Listing से राकेश झुनझुनवाला ने कमाए 600 करोड़, शेयर ने की अच्छी वापसी

Star Health Listing से राकेश झुनझुनवाला ने कमाए 600 करोड़, शेयर ने की अच्छी वापसी

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले स्टार हेल्थ के शेयर ने डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद अच्छी वापसी की

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राकेश झुनझुनवाला को Star Health में हुआ 600 करोड़ से ज्यादा का फायदा</p></div>
i

राकेश झुनझुनवाला को Star Health में हुआ 600 करोड़ से ज्यादा का फायदा

(फोटो: PTI)

advertisement

Star Health Listing Share Price: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाले स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार पर लिस्ट हो गए. डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद स्टार हेल्थ के शेयरों ने अच्छी वापसी की. लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों बाद स्टॉक के प्राइस में अच्छी तेजी देखने को मिली और सुबह 10:15 बजे के करीब शेयर दिन के उच्चतम स्तर ₹940 पर पहुंच गया था.

अंत में एनएसई पर स्टॉक 0.76% या ₹6.85 चढ़कर ₹906.85 पर बंद हुआ.

6% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों ने शुक्रवार को स्टॉक मार्केट पर कमजोर शुरुआत की. ₹900 के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 6.11% के डिस्काउंट के साथ ₹845 पर लिस्ट हुए. वहीं, बीएसई पर स्टार हेल्थ के शेयरों की लिस्टिंग ₹848.8 पर हुई, जोकि इश्यू प्राइस से 5.69% नीचे था.

राकेश झुनझुनवाला को हुआ ₹6,000 करोड़ का फायदा-

कंपनी ने सेबी के साथ फाइल किए RHP में बताया कि राकेश झुनझुनवाला का कंपनी में 14% हिस्सेदारी है. अगर हम स्टॉक के इंट्रा-डे हाई (₹940) के स्तर से देखें तो बिग बुल ने स्टार हेल्थ में ₹6,000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया. स्टार हेल्थ के प्रॉस्पेक्टस से पता चलता है झुनझुनवाला द्वारा कंपनी के शेयर्स की अधिग्रहण की औसत लागत ₹156 प्रति इक्विटी शेयर थी.

झुनझुनवाला ने IPO में नहीं बेचा एक भी शेयर-

'बिग बुल' के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने सीएनबीसी-18 को दिए इंटरव्यू में कहां कहा-

भले ही निकट-अवधि के फैक्टर्स कंपनी के मूल्यांकन को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन मुझे स्टार हेल्थ के मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है और इसलिए मैंने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेचा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहां कि -"इंश्योरेंस भारत में एक उभरता हुआ उद्योग है और रिटेल इंश्योरेंस सेक्टर में स्टार हेल्थ की बाजार में हिस्सेदारी 31 प्रतिशत है. कंपनी का अपने इंडस्ट्री में दबदबा है, इसी कारण मैंने 30 महीने पहले स्टार हेल्थ में निवेश किया था और यही एक कारण है कि मैंने आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेचा."

कंपनी के आईपीओ को मिला था खराब रिस्पांस-

बिग बुल के निवेश वाले स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का पब्लिक इश्यू 30 नवंबर को खुला और 2 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने आईपीओ में प्राइस बैंड ₹870-₹900 रुपया रखा था. हालांकि कंपनी के महंगे वैल्यूएशन के कारण इंस्टिट्यूशनल और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअलस ने कंपनी के आईपीओ में दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजतन इश्यू केवल 79% सब्सक्राइब हुआ.

इसके कारण कंपनी को अपने आईपीओ का साइज ₹7249 करोड़ से घटाकर ₹6400 करोड़ का करना परा.

कंपनी पर एक्सपर्ट की राय-

महंगे वैल्यूएशन के कारण स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ को खराब प्रतिक्रिया मिली, इसलिए हम खराब लिस्टिंग देख रहे हैं. इंश्योरेंस इंडस्ट्री और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण अच्छा प्रतित होता है इसलिए हम निचले स्तरों पर अच्छी खरीदारी की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन सटीक स्तर कहना मुश्किल है. जिन लोगों ने इस आईपीओ के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसे लंबे समय तक रखना चाहिए, जबकि जो लोग कंपनी में नए एंट्री की तलाश में हैं, उन्हें ये पता लगाने के लिए कुछ समय देना चाहिए कि किस स्तर पर डिमांड को आकर्षित करने में सफल होती है.
संतोष मीणा, हेड ऑफ रिसर्च स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2021,08:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT