advertisement
Star Health Listing Share Price: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाले स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार पर लिस्ट हो गए. डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद स्टार हेल्थ के शेयरों ने अच्छी वापसी की. लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों बाद स्टॉक के प्राइस में अच्छी तेजी देखने को मिली और सुबह 10:15 बजे के करीब शेयर दिन के उच्चतम स्तर ₹940 पर पहुंच गया था.
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों ने शुक्रवार को स्टॉक मार्केट पर कमजोर शुरुआत की. ₹900 के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 6.11% के डिस्काउंट के साथ ₹845 पर लिस्ट हुए. वहीं, बीएसई पर स्टार हेल्थ के शेयरों की लिस्टिंग ₹848.8 पर हुई, जोकि इश्यू प्राइस से 5.69% नीचे था.
कंपनी ने सेबी के साथ फाइल किए RHP में बताया कि राकेश झुनझुनवाला का कंपनी में 14% हिस्सेदारी है. अगर हम स्टॉक के इंट्रा-डे हाई (₹940) के स्तर से देखें तो बिग बुल ने स्टार हेल्थ में ₹6,000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया. स्टार हेल्थ के प्रॉस्पेक्टस से पता चलता है झुनझुनवाला द्वारा कंपनी के शेयर्स की अधिग्रहण की औसत लागत ₹156 प्रति इक्विटी शेयर थी.
'बिग बुल' के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने सीएनबीसी-18 को दिए इंटरव्यू में कहां कहा-
उन्होंने आगे कहां कि -"इंश्योरेंस भारत में एक उभरता हुआ उद्योग है और रिटेल इंश्योरेंस सेक्टर में स्टार हेल्थ की बाजार में हिस्सेदारी 31 प्रतिशत है. कंपनी का अपने इंडस्ट्री में दबदबा है, इसी कारण मैंने 30 महीने पहले स्टार हेल्थ में निवेश किया था और यही एक कारण है कि मैंने आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेचा."
बिग बुल के निवेश वाले स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का पब्लिक इश्यू 30 नवंबर को खुला और 2 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने आईपीओ में प्राइस बैंड ₹870-₹900 रुपया रखा था. हालांकि कंपनी के महंगे वैल्यूएशन के कारण इंस्टिट्यूशनल और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअलस ने कंपनी के आईपीओ में दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजतन इश्यू केवल 79% सब्सक्राइब हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)