advertisement
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. रेपो रेट को ना ही बढ़ाया गया है और ना ही घटाया गया है. RBI की 6 सदस्य वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने ये फैसला लिया है. फिलहाल रेपो रेट 6.5% पर रहेगा, पिछली बार भी आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था.
आरबीआई ने मई 2022 और फरवरी 2023 के बीच रेपो रेट को 2.50 फीसदी बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था. अप्रैल 2023 में रिजर्व बैंक ने इस बढ़ोतरी पर रोक लगाई जिसे जून में भी जारी रखा है.
रिटेल महंगाई (सीपीआई) 4% लक्ष्य से ऊपर है और 2023-24 में यह ऊपर ही रहेगी
अप्रैल-जून 2023 में रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.1% से घटाकर 4.6% किया गया
वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर का अनुमान 5.2% से घटकर 5.1% हो गया है
रिजर्व बैंक ने महंगाई को 4% से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है
FY24 में GDP का अनुमान 6.5% है: RBI गवर्नर
भारतीय रुपया इस साल जनवरी से स्थिर बना हुआ है: RBI गवर्नर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)