advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank Of India- RBI) ने ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है यानी रेपो रेट में अब 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. आरबीआई के इस फैसले के बाद अब रेपो दर 5.4 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी हो चुकी है.
वित्त वर्ष 2023 के लिए रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी पर रखा है, इससे पहले अनुमान 7.2 फीसदी था. इसके अलावा महंगाई दर के अनुमान को भी 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा हुआ है.
इस वित्त वर्ष में जुलाई-सितंबर के बीच विकास दर 6.3% रहने का अनुमान है, अक्टूबर-दिसंबर यानी तीसरी तिमाही में यह 4.6% और चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में 4.6% का अनुमान है.
बता दें कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑप इंडिया ने अगस्त में भी ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जून के महीने में भी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई था और मई में 0.40 फीसदी से ब्याज दरों को बढ़ाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)