Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सस्ते लोन की उम्मीदों को झटका, आरबीआई ने नहीं घटाई ब्याज दरें

सस्ते लोन की उम्मीदों को झटका, आरबीआई ने नहीं घटाई ब्याज दरें

महंगाई दर में इजाफा के आसार को देखते हुए आरबीआई ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं करने का फैसला किया

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
आरबीआई ने महंगाई के दबाव को देखते हुए रेपो रेट में कटौती न करने का फैसला किया
i
आरबीआई ने महंगाई के दबाव को देखते हुए रेपो रेट में कटौती न करने का फैसला किया
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है. मौद्रिक नीति समीक्षा के ऐलान के दौरान रेपो रेट 5.15 फीसदी पर ही बरकरार रखने का ऐलान किया है. इससे लोन सस्ता होने की उम्मीदों को झटका लगा है. महंगाई बढ़ने की आशंका को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती न करने का फैसला किया गया है. रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी पर बरकरार है. पिछले साल (2019) में पांच बार रेपो रेट में कटौती की गई थी. कुल मिला कर रेपो रेट में 1.35 फीसदी कटौती की गई.

रिजर्व बैंक ने इकनॉमी में डिमांड पैदा करने के लिए 2019 में लगातार ब्याज दरों में कटौती की थी. हालांकि पिछली समीक्षा में उसने कोई परिवर्तन नहीं किया था. कहा गया कि महंगाई बढ़ने की वजह से आरबीआई ने कदम रोक लिए थे. अक्टूबर में आरबीआई ने रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती की थी जिससे यह घट कर 5.15 पर पहुंच गया था. मार्च 2010 के बाद का यह सबसे कम रेट है.

महंगाई का दबाव

दरअसल आरबीआई पर महंगाई का काफी दबाव है. दिसंबर में प्याज और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी पर पहुंच गई. यह केंद्रीय बैंक के चार फीसदी के टारगेट (+2 या -2) से काफी ज्यादा है. हालांकि नई फसल आने के बाद खुदरा महंगाई दर में कमी आ सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा महंगाई दर 5.1 से लेकर 4.7 फीसदी रहन का अनुमान है.

खुदरा महंगाई दर (2019) % में

  • दिसंबर - 7.3
  • नवंबर - 5.54
  • अक्टूबर - 4.62
  • सितंबर - 3.99
  • अगस्त - 3.30
  • जुलाई - 3.15
  • जून - 3.18
  • मई - 3.05
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इकनॉमी खस्ता हाल

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान विकास दर पांच फीसदी का अनुमान लगाया है. यह 11 साल का न्यूनतम ग्रोथ रेट है. एक साल पहले ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी था. इकनॉमी में डिमांड और कंजप्शन बढ़ाने के लिए सरकार पर भारी दबाव है. बजट में जिन उपायों का ऐलान किया है, उन्हें नाकाफी माना जा रहा है. बजट के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें इकनॉमी को मजबूत बनाने के ठोस कदमों का अभाव है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Feb 2020,11:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT