advertisement
RBI Repo Rate News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बनी रहेगी. फिलहाल कर्ज के और महंगे होने की आशंका नहीं है.
बता दें कि, इससे पहले आरबीआई छह बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है. महंगाई पर काबू पाने के लिए अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. लेकिन इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि, हालांकि एमपीसी ने नीतिगत दर में बदलाव नहीं किया है लेकिन हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है और महंगाई के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रखनी है जब तक हम महंगाई को लक्ष्य के करीब नहीं ला देते.
वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी का अनुमान 6.5 फीसदी पर रखा है
महंगाई (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) दर के अनुमान को 5.3% से घटा कर 5.2% कर दिया है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)