Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Repo Rate: RBI ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाकर 4.90% किया, महंगा होगा लोन-बढ़ेगी EMI

Repo Rate: RBI ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाकर 4.90% किया, महंगा होगा लोन-बढ़ेगी EMI

मई में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 कर दिया था

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Repo Rate: RBI ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाकर 4.90 फीसदी किया,महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी EMI</p></div>
i

Repo Rate: RBI ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाकर 4.90 फीसदी किया,महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी EMI

(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की घोषणा की. रिजर्व बैंक (RBI) ने अब रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि MPC ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो रेट को 50 बीपीएस बढ़ाकर 4.90% करने के लिए मतदान किया है. RBI के फैसले से लोन लेना और EMI बढ़ना तय है.

रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या असर पड़ेगा?

  1. रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने से आपके होम और कार लोन जैसे अन्य कर्जों की EMI बढ़ जाएगी.

  2. रेपो रेट बढ़ने का असर आपके सेविंग बैंक अकाउंट और FD पर भी पड़ेगा.

  3. लगातार बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए भी केंद्रीय बैंक रेपो रेट में बढ़ोतरी करके इसे काबू में करने की कोशिश करता है. रेपो रेट में ताजा बढ़ोतरी से उम्मीद की जानी चाहिए कि महंगाई को काबू में रखने में मदद मिलेगी.

  4. रेपो रेट बढ़ने से महंगाई को कम करने में मदद मिल सकती है. रिजर्व बैंक का मानना है कि ब्याज दर महंगा होने से मुद्रास्फीति की दर पर लगाम लगाई जा सकेगी.

  5. रेपो रेट बढ़ने का असर औद्योगिक विकास पर भी पड़ सकता है. क्योंकि ब्याज दर उनके लिए भी महंगी हो जाएगी.

मई में चार साल बाद बढ़ा था रेपो रेट

RBI ने पिछले महीने करीब दो साल बाद पहली बार रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव किया था. मई में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 कर दिया था. यह करीब चार साल बाद रेपो रेट में पहली बढ़ोतरी थी. इस फैसले के बाद सभी बैंकों ने भी लोन महंगा कर दिया था.

क्या होता है रेपो रेट?

रेपो रेट (Repo Rate) वह रेट होता है, जिस रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कमर्शियल बैंकों (Commercial Banks) और दूसरे बैंकों को लोन देता है. उसे रिप्रोडक्शन रेट (Reproduction Rate) या रेपो रेट कहते हैं.

देश की सरकार या केंद्रीय बैंक रेपो रेट की मदद से एक साथ महंगाई को नियंत्रित करने और विकास के दर को बनाए रखने की कोशिश करता है. रेपो रेट से केंद्रीय बैंक बाजार में पैसे की तरलता को नियंत्रित करता है.

क्या होता है रिवर्स रेपो रेट?

जिस रेट पर बैंकों (Banks) को उनकी ओर से आरबीआई (RBI) में जमा धन पर ब्याज मिलता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं. बैंकों के पास जो अतिरिक्त नकदी होती है, उसे रिजर्व बैंक के पास जमा करा दिया जाता है। इस पर बैंकों को ब्याज भी मिलता है। रिवर्स रेपो रेट बाजारों में नकदी को नियंत्रित (Cash Management) करने में काम आता है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2022,10:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT