Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना के कारण न हो जाए कैश की कमी, RBI जारी करेगा 3.74 लाख करोड़

कोरोना के कारण न हो जाए कैश की कमी, RBI जारी करेगा 3.74 लाख करोड़

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी जानकारी

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
कोरोनावायरस से आर्थिक तौर पर निपटने के लिए RBI उठाएगा कदम
i
कोरोनावायरस से आर्थिक तौर पर निपटने के लिए RBI उठाएगा कदम
(फोटो: IANS)

advertisement

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार, 27 मार्च को कहा कि कोरोनावायरस और उससे जुड़े सार्वजनिक प्रतिबंधों से आर्थिक तौर पर निपटने के लिए वित्तीय संस्थानों में करीब 3.74 लाख करोड़ रुपये के धन प्रवाह के इंतजाम किए गए हैं. इससे बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी.

दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय बाजार दबाव में है और बाजार में स्थिरता और आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए आरबीआई को कदम उठाने की जरूरत थी.

उन्होंने कहा कि नकदी बढ़ाने के उपायों के तहत आरबीआई बाजार में एक लाख करोड़ रुपये की नकदी डालने के लिए रेपो आधारित बॉन्ड की नीलामी करेगा.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी बैंकों के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) एक फीसदी कम करके 3 फीसदी किया गया है. यह 28 मार्च से एक साल के लिए प्रभाव में रहेगा. इससे बाजार में 1.37 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी आने की उम्मीद है. इससे पहले, आरबीआई ने फरवरी 2013 में सीआरआर में 0.25 फीसदी की कटौती की थी.

इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने सीमांत कर्ज सुविधा दर (एमएसएफ) और बैंक दर को 5.40 फीसदी से कम कर 4.65 फीसदी कर दिया है. इससे भी बाजार में नकदी बढ़ेगी.

दास ने कहा कि कुल मिलाकर इन उपायों से अर्थव्यवस्था में 3.74 लाख करोड़ रुपये की नकदी बढ़ेगी. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने यह भी कहा कि वित्तीय बाजार की स्थिरता और आर्थिक वृद्धि संभालने के लिए परंपरागत या लीक से हटकर, सभी तरह के विकल्प खुले हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि देश में बैंक प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है और वे घबराकर निजी बैंकों से पैसा न निकालें.

सिडबी ने किया इस लोन का ऐलान

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) दवा और चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति करने वाले लघु और मध्यम उद्योगों को 50 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराएगा. कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए सिडबी ने शुक्रवार को यह मदद उपलब्ध कराने का ऐलान किया.

सिडबी असिस्टेंट टू फेसिलिटेट इमर्जेंसी (सेफ) के तहत लघु और मध्यम उद्योगों को पांच फीसदी की तय ब्याज दर पर यह लोन मिलेगा. इस योजना के तहत दिया गया लोन पांच साल में चुकाना होगा.

इस योजना के तहत हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, सिर ढकने का कपड़ा, (हेड गियर), शरीर को ढकने के कपड़े (बॉडी सूट), जूते के कवर, वेंटिलेटर, चश्मे आदि बनाने वाले लघु और मध्यम उद्योग लोन पाने के योग्य होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2020,01:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT