advertisement
महंगाई ने फिर सिर उठा लिया है और बड़ी रफ्तार से ऊपर बढ़ रही है. दिसंबर में रिटेल महंगाई दर यानी जो सामान्य कंज्यूमर झेलता है वो 17 माह के शिखर पर सवा पांच परसेंट पहुंच गई है. लेकिन इंडस्ट्री की रफ्तार में जोरदार तेजी ने उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं जो 19 माह के शिखर पर है.
महंगाई की दर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की वजह सब्जियों और पेट्रोल-डीजल के उछलते दाम हैं. कच्चा तेल करीब 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है और इससे भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में डीजल 60 रुपए लीटर से ज्यादा है जो शिखर पर है.
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल महंगाई दर तीन महीनों से ये लगातार बढ़ रही है. अक्टूबर में 3.58 परसेंट फिर नवंबर में 4.88 परसेंट और अब पहुंच गई है 5.2 परसेंट.
अब उम्मीद यही है कि दिसंबर के अंत तक टमाटर और फिर मार्च तक प्याज की नई फसल आने से इन दोनों के दाम नीचे आएंगे.
लेकिन इसके अलावा भी फिक्र की कई वजह हैं. खाने-पीने के दाम पिछले नवंबर के 4.42 परसेंट के मुकाबले 4.96 परसेंट बढ़े हैं
खाने-पीने के सामान में दालों और दूसरी चीजों के दाम में कमी से राहत हुई है. इनके दाम पिछले साल के मुकाबले 23.5 परसेंट कम हुए हैं. दिसंबर लगातार 13 वां महीना है जब इनके दाम कम हुए हैं.
लेकिन फैक्ट्रियों के पहियों में तेज रफ्तार रही है. नवंबर में इंडस्ट्री की तेजी 8.4 परसेंट रही है जो 19 महीनों में सबसे ज्यादा है.
नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग से जुडे़ बहुत से आंकड़ों में अच्छी तेजी नजर आई थी और आईआईपी के आंकड़ों में वही नजर आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)