SBI ने नॉन-होम ब्रांच से कैश निकासी की लिमिट बदली, जानें नये नियम
SBI cash withdrawal limit: चेक के जरिए हर दिन खुद के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते हैं.
क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
i
SBI ने नॉन-होम ब्रांच से कैश निकासी की लिमिट बदली, जानें नये नियम
(Photo: SBI)
✕
advertisement
SBI cash withdrawal limit: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफइ इंडिया (SBI) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. SBI ने इंडिविजुअल कस्टमर्स के लिए नॉन-होम ब्रांच से कैश विदड्राल की लिमिट में बदलाव किया है और अब नॉन-होम ब्रांच में जाकर चेक के जरिए एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं.
SBI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए नॉन-होम ब्रांच में चेक और विड्रॉअल फॉर्म के जरिये पैसे निकालने की सीमा को बढ़ाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्टेट बैंक ऑफइ इंडिया (SBI) के नए नियम
सेविंग्स बैंक पासबुक के जरिए विदड्राल फॉर्म से अपने लिए हर दिन अधिकतम 25 हजार रुपये तक की नगदी निकाल सकते हैं.
चेक के जरिए हर दिन खुद के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते हैं.
थर्ड पार्टी के लिए सिर्फ चेक के जरिए एक दिन में 50 हजार रुपये का कैश निकाल सकते हैं.
इंडिविजुअल के लिए नॉन-होम ब्रांच से अधिकतम कैश निकासी का संशोधन 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा.
थर्ड पार्टीज को कैश पेमेंट्स के लिए विदड्राल फॉर्म नहीं दिए जाएंगे यानी कि इन्हें सिर्फ चेक के जरिए कैश दिए जाएंगे.
थर्ड पार्टी की केवाईसी सबमिट करनी जरूरी होगी.
SBI के इस नए नियम से बैंक के ग्राहकों के लिए अब ATM से पैसे निकालने के साथ चेकबुक चेकबुक इश्यू कराना महंगा हो जाएगा.
SBI के नए नियम लागू होने के बाद अगर आप ATM से कैश निकालते हैं तो केवल चार बार ही फ्री में कैश विड्रॉ कर सकेंगे.
ATM से महीने में चार बार से अधिक पैसे निकालने पर चाहे वह स्टेट बैंक का ATM हो या किसी दूसरे बैंक का एटीएम, हरेक ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए के साथ जीएसटी चुकाना होगा.
SBI अपने बेसिक सेविंग बैंक डिपोडिट (BSBD) अकाउंटहोल्डर्स को हर साल 10 पन्नों का चेकबुक फ्री में देगी. उसके बाद अगर आप 10 पेज वाला चेकबुक इश्यू कराते हैं तो उसके लिए 40 रुपएके साथ जीएसटी चार्ज देना पड़ेगा. वहीं, अगर आप 25 पन्नों का चेक बुक लेते हैं तो 75 रुपए के साथ जीएसटी चार्ज देना होगा.
SBI अब 10 पन्ने वाले इमरजेंसी चेक बुक के लिए 50 रुपए और उस पर लगने वाला GST चार्ज वसलेगा. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी गई है. साथ ही SBI अपने ब्रांच और गैर-एसबीआई बैंक शाखाओं में BSBD अकाउंटहोल्डर्स द्वारा गैर-वित्तीय लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लेगी.
BSBD अकाउंटहोल्डर्स को बाकी ट्रांजेक्शन जैसे NEFT या RTGS पर किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.