Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 SBI ग्राहक अब घर बैठे ऑनलाइन बदले अपनी बैंक ब्रांच,जानें प्रोसेस

SBI ग्राहक अब घर बैठे ऑनलाइन बदले अपनी बैंक ब्रांच,जानें प्रोसेस

SBI Online: अब स्टेट बैंक के ग्राहक घर बैठे एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करा सकते हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
SBI ग्राहक अब घर बैठे ऑनलाइन बदले अपनी बैंक ब्रांच,जानें प्रोसेस  
i
SBI ग्राहक अब घर बैठे ऑनलाइन बदले अपनी बैंक ब्रांच,जानें प्रोसेस  
(Photo: SBI)

advertisement

SBI Saving Account Transfer Process: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए ब्रांच जाने के झंझट को खत्म कर दिया है. स्टेट बैंक ने इस काम को ऑनलाइन कर दिया है. अब स्टेट बैंक के ग्राहक घर बैठे एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करा सकते हैं.

SBI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एसबीआई ने एक ट्वीट में लिखा है, यदि आप अपना खाता एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो शाखा जाने की आवश्यकता नहीं है. आप सुरक्षित रूप से अपने घर से YONO SBI, YONO Lite and Online SBI का उपयोग कर ऐसा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI Saving Account Transfer Process: ऐसे बदलें ब्रांच

  • सबसे पहले www.onlinesbi.com पर Login करें.
  • personal banking पर जाकर Username और PIN डालें.
  • e-services Tab पर Click करें.
  • Transfer of savings account पर Click करें.
  • अब अपना SBI Saving Account चुनिए। अगर एक ही खाता होगा तो वह खुदबखुद सेलेक्‍ट हो जाएगा.
  • अब SBI Branch Code भरिए। फिर SBI Terms condition पर चेक मार्क कर Submit करें.
  • SBI अकाउंट ट्रांसफर डिटेल वेरिफाई करने के बाद Confirm बटन दबा दें.
  • फिर आपके Mobile पर OTP आएगा.
  • OTP भरने के बाद Confirm कर दें.
  • अब SBI Bank Account Transfer रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट होने का मैसेज आएगा.

SBI Saving Account Transfer Process: YONO SBI ऐप से ऐसे ट्रांसफर करें खाता

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर SBI YONO एप्लिकेशन में लॉगिन करें.
  • फिर Services ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर आपको अपना बचत खाता चुनना होगा, फिर नया शाखा कोड प्रदान करना होगा और गेट शाखा नाम पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप नई शाखा का नाम देख पाएंगे और यदि यह सही है तो सबमिट पर क्लिक करें.
  • विवरण की समीक्षा करें और अंत में अपना अनुरोध सबमिट करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT