advertisement
SBI Banking Services: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को बेहतर सुबिधा देने के लिए समय-समय पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करता रहता है, ऐसे में हर अपग्रेड से पहले वह अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी करता है. भारतीय स्टेट बैंक ने ऐसा ही एक अलर्ट 6-7 अगस्त के लिए जारी किया है.
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि 6-7 अगस्त को रखरखाव के काम के चलते उसकी डिजिटल सेवाएं कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेंगी. योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग और योनो बिजनेस सहित एसबीआई के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म 6 अगस्त को 22.45 बजे से 7 अगस्त को 01.15 बजे के बीच प्रभावित रहेगी.
SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा, हम 6 अगस्त को 22.45 बजे से 7 अगस्त को 01.15 बजे (लगभग 150 मिनट) अपने सिस्टम को अपग्रेड करेंगे. इस अवधि के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो ,योनो लाइट, योनो बिजनेस की सेवाएं बाधित रहेगीं. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, हमारा आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ बने रहें.
बता दें इससे पहले बैंक ने जुलाई माह में भी ट्वीट कर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात 10.45 से 1.15 बजे तक 150 मिनट के लिए प्रभावित रहेंगी. इस दौरान इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हमें इस असुविधा के लिए खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)