SBI ने बढ़ाई ब्याज दर, जानिए किस बैंक का FD बेहतर

जानिए- एफडी पर HDFC और ICICI कितना ब्याज देते हैं 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
SBI होम लोन हुआ सस्ता
i
SBI होम लोन हुआ सस्ता
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ खास अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. पुरानी दरों के मुकाबले नई दरों में 0.05 फीसदी से 0.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 30 जुलाई से ही लागू हो गई हैं.

स्टेट बैंक की एफडी पर मिलना वाला ब्याज अभी भी देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक और ICICI बैंक के मुकाबले करीब एक परसेंट तक कम है.

SBI ने लंबी अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं जबकि छोटी अवधि के लिए दरें कम कर दी गई हैं.

आइए देखते हैं स्टेट बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक के एफडी में ब्याज के लिहाज से कौन सबसे बेहतर है.

ये हैं FD पर ब्याज की नई दरें

SBI में एक से दो साल की FD पर अब 6.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, पहले दर 6.65 थी. . वहीं, दो से तीन साल की FD पर ब्याज 6.65 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गया है.

सीनियर सिटिजन के लिए एक से दो साल की FD पर 7.15 की जगह 7.20 फीसदी और दो से तीन साल की FD पर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. 

ये दरें 1 करोड़ रुपये तक की FD पर लागू होंगी.

कम वक्त के लिए बड़ी रकम की FD पर ब्याज दरों में कटौती

छोटी अवधि के लिए डिपॉजिट मोटी रकम पर ब्याज दरों में कटौती की गई है. एक से दो साल के लिए 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज दर 7 फीसदी से घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है.

सीनियर सिटिजन के लिए छोटी अवधि की मोटी रकम के डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.50 फीसदी से घटकर 7.20 फीसदी हो गया है. 

10 करोड़ से ज्यादा की FD पर नई ब्याज दर

एक से दो साल के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की FD पर ब्याज दरें 7 फीसदी से घटाकर 6.70 फीसदी कर दी गईं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरें

  • एक से दो साल की FD पर SBI 6.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं HDFC बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक दो साल तक की FD पर 7.70 फीसदी के दर से ब्याज दे रही है.
  • दो से तीन साल तक की FD पर SBI 6.75 की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं HDFC बैंक 7.50 की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक 7.50 की दर से ब्याज दे रहा है.
  • तीन से पांच साल तक की FD पर SBI 6.80 की दर से ब्याज दे रहा है, वहीं HDFC बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक 7.50 की दर से ब्याज दे रहा है.
  • पांच से दस साल की FD पर SBI 6.85 की दर से, वहीं HDFC 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि 7.35 की दर से ब्याज दे रहा है.

HDFC बैंक की FD पर ब्याज दरें

HDFC बैंक | एक करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज

  • एक साल तक की FD पर 6.85 फीसदी की दर से ब्याज देता है. वहीं सीनियर सिटिजन को 7.35 फीसदी ब्याज मिलता है.
  • दो साल तक के लिए FD कराने पर 7 फीसदी ब्याज देता है, वहीं सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी ब्याज देता है.
  • पांच साल तक के लिए FD कराने पर 7 फीसदी ब्याज देता है. सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
  • दस साल की FD कराने पर 6 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटिजन को 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है.

ICICI बैंक की FD पर ब्याज दरें

ICICI बैंक | एक करोड़ रुपये से 5 करोड़ तक की FD पर ब्याज दरें

  • एक साल की FD पर 7.80 फीसदी ब्याज मिलता है
  • दो साल की FD पर 7.70 फीसदी ब्याज मिलता है
  • तीन साल की FD पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है
  • पांच साल तक की FD पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है
  • दस साल तक की FD 7.35 फीसदी ब्याज मिलता है

बता दें कि SBI ने इससे पहले 28 मई को ब्याज दरों में बदलाव किया था. अब 1 अगस्त को RBI की द्वैमासिक समीक्षा नीति घोषित होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब दूसरे बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jul 2018,06:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT