advertisement
एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (एमओडीएस) से जुड़ा है, जिसमें सेविंग अकाउंट का सरप्लस पैसा 1000 रुपये के मल्टीपल में टर्म डिपोजिट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस सावधि जमा की अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक है. इन सावधि जमाओं पर ऋण भी लिया जा सकता है.
एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट एक फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट की तरह काम करता है, जिसमें एक सीमा से ऊपर के सेविंग अकाउंट में पड़ा हुआ बैलेंस फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाता है, जिस पर सामान्य सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है. यदि बचत खाते में शेष राशि सीमा से कम हो जाती है, तो कमी राशि को सावधि जमा से स्थानांतरित कर दिया जाता है.
SBI सेविंग प्लस अकाउंट की विशेषताएं
जमा की अवधि 1-5 साल
मोबाइल बैंकिंग
एटीएम कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
SMS अलर्ट आता
MOD जमा पर ऋण उपलब्ध
एमओडी में स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सीमा सीमा - 35000 रुपये
एक बार में 1,000/- रुपये के गुणकों में एमओडी को हस्तांतरण की न्यूनतम राशि 10,000 रुपये
साल में 25 पेज की चेकबुक नि:शुल्क.
खातों के बीच स्थानांतरण इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है
अधिकतम शेष राशि की कोई सीमा नहीं
लेनदेन को रिकॉर्ड करने के लिए एक पास बुक जारी की जाती है.
मासिक औसत शेष राशि शून्य
वैलिड KYC डॉक्यूमेंट के साथ कोई भी व्यक्ति ये खाता खोल सकता है.
सिंगल या ज्वाइंट इस खाते को खोला जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)