Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय शेयर बाजार अब सुबह से आधी रात  तक खुलेंगे, सेबी की मंजूरी

भारतीय शेयर बाजार अब सुबह से आधी रात  तक खुलेंगे, सेबी की मंजूरी

शेयर बाजार का वक्त बढ़ने से निवेशकों को क्या होगा फायदा

ब्‍लूमबर्गक्‍व‍िंट
बिजनेस न्यूज
Updated:
 सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदने के इस साल आ रहे हैं कई मौके
i
सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदने के इस साल आ रहे हैं कई मौके
(फोटो: iStock)

advertisement

शेयर बाजार अब रात को 12 बजे तक खुले रह सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से आधी रात 11.55 मिनट तक करने को मंजूरी दे दी है. अभी बाजार का वक्त मौजूदा सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ही है.

सेबी के मुताबिक एक अक्टूबर से ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाने का फैसला लागू हो जाएगा. यानी गेंद अब स्टॉक एक्सचेंजों के कोर्ट में है और उन्हें इस बारे में फैसला लेना है.

मतलब शेयर बाजार में ट्रेडिंग का वक्त साढ़े आठ घंटे से ज्यादा बढ़ जाएगा. सेबी के मुताबिक कमोडिटी बाजार की टाइमिंग को मैच करने के लिए ये फैसला लिया गया है.

कमोडिटी में सुबह 10 बजे से रात 11.55 बजे तक कारोबार होता है.

ये भी पढ़ें: 55 साल में पहली बार बैंकों में जमा कराने वालों की रफ्तार घटी

कमोडिटी बाजार के बराबर खुलेंगे शेयर बाजार

सेबी ने कमोडिटी और शेयर ट्रेडिंग को एक ही वक्त और प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज में भी कमोडिटी ट्रेडिंग को मंजूरी दे दी थी.

जानकारों की दलील है कि जब कमोडिटी और स्टॉक मार्केट का रेगुलेटर एक ही है तो दोनों सेगमेंट की ट्रेडिंग का वक्त भी एक सा होना चाहिए.

सेबी की रिलीज के मुताबिक जो स्टॉक एक्सचेंज वक्त बढ़ाएंगे उन्हें पूरा प्रस्ताव देकर सेबी से मंजूरी लेनी होगी. स्टॉक एक्सचेंज को पूरा स्ट्रक्चर तैयार करना होगा इसमें नई नियुक्तियां भी शामिल हैं.

केआर चोकसी सिक्योरिटीज के एमडी देवेन चोकसी ने ब्लूबर्ग क्विंट से बाचतीत में कहा कि ये बहुत अच्छा फैसला है. इससे भारतीय बाजार निवेश के लिए और आकर्षक हो जाएंगे. खासतौर पर यूरोप और अमेरिकी वित्तीय संस्थानों का निवेश बढ़ने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चोकसी के मुताबिक जब दूसरे देशों को बाजारों में ट्रेडिंग होती है और आपके बाजार बंद होते हैं तो वहां के निवेशकों को पैसा लगाने का मौका नहीं मिलता. उनके मुताबिक इससे ट्रेडर का नुकसान का खतरा कम होगा और ज्यादा घरेलू निवेशक शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करेंगे.

डोलाट केपिटल मार्केट के रिसर्च हेड अमित खुराना के मुताबिक अभी ये नहीं कहा जा सकता कि शेयर बाजार का वक्त बढ़ाने से ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी

खुराना का मानना है कि शेयर ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाने से सबसे बड़ा फायदा निवेशकों को होगा कि बाजार में उठापटक काफी हद तक बहुत कम हो जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 May 2018,05:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT