Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 529 अंक उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 के पार  

529 अंक उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 के पार  

सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया.

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया.
i
सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया.
(फोटो : iStock)

advertisement

सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया. सेंसेक्स 529.82 अंक उछलकर 40,889.23 अंक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 159.35 अंक बढ़कर 12,073.75 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ.

बाजार में आई तेजी

वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. आज दिन में 12 बजे सेंसेक्स कारोबार 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 40,847.17 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 12,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12,051.20 अंक पर चल रहा था.

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 5.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद टाटा स्टील का शेयर 4.74 प्रतिशत, वेदांता 2.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.49 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.40 प्रतिशत, मारुति 2.20 प्रतिशत, हीरो होंडा 2.12 प्रतिशत और कोटक बैंक का शेयर मूल्य 1.95 प्रतिशत चढ़ गया.  

इसके उलट येस बैंक का शेयर 3.24 प्रतिशत गिर गया, ओएनजीसी में 1.53 प्रतिशत, आईटीसी में 0.10 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर मूल्य में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही.

बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनायें पैदा हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे.
(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 448.2 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT