advertisement
सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया. सेंसेक्स 529.82 अंक उछलकर 40,889.23 अंक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 159.35 अंक बढ़कर 12,073.75 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. आज दिन में 12 बजे सेंसेक्स कारोबार 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 40,847.17 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 12,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12,051.20 अंक पर चल रहा था.
इसके उलट येस बैंक का शेयर 3.24 प्रतिशत गिर गया, ओएनजीसी में 1.53 प्रतिशत, आईटीसी में 0.10 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर मूल्य में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही.
बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनायें पैदा हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 448.2 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)