Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US-CHINA ट्रेड वॉर की आशंका से शेयर बाजार धराशायी, 400 अंक गिरा 

US-CHINA ट्रेड वॉर की आशंका से शेयर बाजार धराशायी, 400 अंक गिरा 

अमेरिका की ओर से भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन भड़का

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका से सहमा बाजार 
i
ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका से सहमा बाजार 
(फोटो: आईएएनएस)

advertisement

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर तेज होने की आशंकाओं ने शुक्रवार को भारत के शेयर बाजारों को धराशायी कर दिया. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 410 की बड़ी गिरावट के साथ 32,596 प्वाइंट पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.15 फीसदी गिर कर 9,988 पर जा पहुंचा. इस साल पहली बार निफ्टी 10,000 से नीचे पहुंचा है.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1.75 फीसदी और निफ्टी में 1.93 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 16 महीनों के दौरान यह सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट में है. बीएसई में 16 सेक्टरों के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई. एसएंडपी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि टेक इंडेक्स ने सबसे ज्यादा 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. मिडकैप इंडेक्स 1.36 फीसदी गिरा और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट हुई.

बाजार के टॉप गेनर्स और लूजर्स ग्राफिक्स ः ब्लूमबर्ग क्विंट 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका-चीन आमने-सामने

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका की ओर से चीन पर 60 अरब डॉलर का टैरिफ लगाए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई की आशंका से बाजार में यह गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप प्रशासन के फैसले के बाद चीन की ओर से जवाबी कार्रवाई के डर से वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट आ गई. इसने भारतीय बाजार को भी प्रभावित किया.

जंग तेज हुई तो पूरी दुनिया को नुकसान

दो सप्ताह पहले अमेरिका ने अपने यहां स्टील और एल्यूमीनियम पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उसी वक्त लगा था कि चीन के साथ उसकी कारोबारी जंग छिड़ सकती है. हालांकि अमेरिका में कुल स्टील में चीन की हिस्सेदारी दो फीसदी ही है. लेकिन अमेरिका का असली निशाना चीन ही है. हालांकि अमेरिका की हालिया कार्रवाई के जवाब में चीन ने कड़ा जवाब देने की धमकी दी है. चीन अमेरिकी मक्का, सोयाबीन और मीट का बड़ा आयातक है. अमेरिकी बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियां भी वहां सक्रिय हैं. अगर दोनों के बीच ट्रेड वॉर छि़ड़ी तो पूरे अंतरराष्ट्रीय बाजार को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. यही वजह है कि दोनों की तनातनी तेज होते हुए बाजार में गिरावट दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें - ट्रेड वॉर छेड़ने पर क्यों अड़े हैं ट्रंप? जानिए कितना बड़ा है खतरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT