Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: US बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी,भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत

Share Market: US बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी,भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत

Share Market Prediction: SGX Nifty में 100 अंकों की तेजी है जो आज बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 22 December 2022</p></div>
i

Share Market Prediction 22 December 2022

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Stock Market News Update Today: अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है, जो भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए भी अच्छे संकेत माने जा रहे हैं. इसके साथ ही SGX Nifty में 100 अंकों की तेजी है जो बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.

हालांकि, दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स 635 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर  61067.24 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 186.20 अंक या 1.01 फीसदी का गोता लगाकर 18199 पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या है हाल?

इकनॉमी को लेकर कंज्यूमर सेंटिमेंट मजबूत होने के कारण अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. डाओ जोंस (Dow Jones) में 526 अंक यानी 1.60 फीसदी की तेजी रही. नैस्डैक (Nasdaq) में 1.54 फीसदी और S&P 500 में 1.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अमेरिका की तर्ज पर ही यूरोपीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. यूरोप के बाजार 1.5-2% की बढ़त बनाने में कामयाब रहे.

अगर एशियन मार्केट की बात करें तो यहां भी तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. Nikkei और KOSPI भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

बाजार पर इसका भी असर

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. चीन के हालात सबसे अधिक खराब बताए जा रहे हैं. इस खतरनाक बीमारी के डर से शेयर बाजार भी थोड़ा सहमा हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल में तेजी है और मांग में सुधार के कारण यह 82 डॉलर प्रति बैरल के पार है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का रेट इस समय 1825 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.

FIIs/DIIs डेटा

विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले कारोबारी सत्र में बाजार से 1,119.11 करोड़ रुपये की पूंजी निकाल ली. इसी दौरान, घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 1,757.37 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Sula Vineyards: सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों के आज एक्सचेंजों पर डेब्यू करने की उम्मीद है. बीएसई के नोटिस में कहा गया है कि सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार सुबह विशेष प्री-ओपन सेशन में होगी. Sula Vineyards ने IPO के जरिए 960 करोड़ रुपए की रकम जुटाई. IPO में बोली लगाने के लिए प्रति शेयर 340-357 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था.

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी. ये डील 2,850 करोड़ रुपये की है.

Adani Enterprises: अडानी सोलर ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में बड़े आकार के मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन सिल्लियों का निर्माण शुरू कर दिया है.

Bandhan Bank: एक नियामक फाइलिंग के माध्यम से, बंधन बैंक ने सूचित किया है कि उसे लघु व्यवसाय और कृषि ऋणों के साथ-साथ समूह ऋण के अपने पोर्टफोलियो के लिए एक संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी से बोली प्राप्त हुई है. इसे राइट-ऑफ पोर्टफोलियो के लिए 801 करोड़ रुपये की बोली मिली है, जिसमें 8,897 करोड़ रुपये का बकाया है.

Zee Entertainment: स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस से बाहर निकलने के पांच साल बाद, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) की इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT