Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के आसार, SGX निफ्टी लाल निशान पर

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के आसार, SGX निफ्टी लाल निशान पर

Share Market Prediction: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के आसार, SGX निफ्टी लाल निशान पर</p></div>
i

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के आसार, SGX निफ्टी लाल निशान पर

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market News Update: सोमवार, 22 मई को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की सुस्त शुरुआत के साथ गिरावट देखने को मिल सकती है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. एशिया के बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. SGX निफ्टी लाल नि शान पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजारों में भी नरमी देखने को मिल रही है.

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 297 अंकों की तेजी के साथ 61,729 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 73 अंकों की तेजी रही, यह 18,203 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं.

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 29 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड कर कर रहा है.

  • जापान के निक्केई में 25 अंक यानी 0.083% की बढ़त के साथ 30,833 पर कारोबार कर रहा है.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी भी 0.87% की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.

  • ताइवान का शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है और ये लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है.

  • हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग में 282 अंक यानी 1.45% की बढ़त बनाए हुए है.

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका लाल निशान पर बंद हुए.

  • Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 0.33% गिरकर 33,426 पर पहुंच गया.

  • S&P 500 में भी गिरावट देखने को मिली और ये भी लाल निशान पर बंद हुआ.

  • NASDAQ कंपोजिट 31 अंक यानी 0.24% गिरकर 12,657 पर बंद हुआ.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

JSW Steel: स्टील निर्माता कंपनी जेएसडब्यू स्टील ने अनुमानों को पछाड़ते हुए वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 3,741 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो सालाना आधार पर 11.9 फीसदी अधिक है.

NTPC: देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की आखिरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 1% की सालाना वृद्धि दर्ज की है.

Zomato: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 187.60 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया है, जो कि सालाना आधार पर 359.70 करोड़ कम है.

Federal Bank: फेडरल बैंक एक्सपेंशन के लिए अगले कुछ महीनों में 486 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है.

Power Grid: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मार्च में समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT