advertisement
Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) शुक्रवार को फिसल सकता है. घरेलू बाजार पर विदेशी बाजार का दबाव दिख रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, शुरुआत में निवेशक बिकवाली की तरफ जा सकते हैं, जिससे बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले पिछले सत्र यानी गुरुवार को घरेलू बाजार रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंचा और 62 हजार के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स ने 762 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं निफ्टी 217 अंकों की तेजी के साथ 18,484 पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को थैंक्स गिविंड डे की छुट्टी थी. शुक्रवार को आधे दिन के लिए वहां के बाजार खुलेंगे. डाओ फ्यूचर में 44 अंकों की तेजी है. US बॉन्ड मार्केट आज बंद रहेगा. आज से वहां ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) की शुरुआत हो रही है, जिसपर बाजार की नजर रहेगी.
अगर एशियाई बाजारों का बात करें तो यहां दबाव देखने मिल रहा है. SGX निफ्टी में 50 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. नवंबर में जापान में महंगाई दर 40 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जिसके कारण वहां के इंडेक्स Nikkei पर दबाव देखा जा रहा है.
चीन में कोरोना संक्रमण बढ़ने और सख्त लॉकडाउन की वजह से एशियाई बाजारों पर दबाव दिख रहा है. वहीं अमेरिकी और यूरोपीय बाजार भी मंदी के डर से सहमे हुए हैं.
भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा वापस लौटता दिख रहा है. इस सप्ताह पहली बार विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की है. पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,231.98 करोड़ की पूंजी लगाई है, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 235.66 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले.
LIC: LIC के चेयरमैन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी शेयर बेचकर 40180 करोड़ का मुनाफा बुक करेगी. अगले दो सालों में नॉन पार्टिसिपेंट बिजनेस का बिजनेस शेयर 9 फीसदी से बढ़ाकर 13 फीसदी करने की है.
State Bank of India: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को कहा कि वह 10,000 करोड़ रुपये तक के बुनियादी ढांचे के बांड जारी करके धन जुटाने पर विचार करेगा.
PNB: पंजाब नेशनल बैंक को UTI AMC से निकलने की मंजूरी मिल गई है. बैंक 15.22 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचेगा. वर्तमान में इसकी वैल्यु 1329 करोड़ के करीब है. बैंक को DIPAM से इसकी मंजूरी मिल गई है. UTI देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है.
NDTV: एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज के साथ विश्वप्रधान कॉमर्शियल की अगुवाई में ओपन ऑफर के तीसरे दिन लगभग 28 लाख एनडीटीवी इक्विटी शेयर सब्सक्राइब किए गए.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)