advertisement
Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर पड़ सकता है. मंगलवार को निवेशक शुरुआत से ही मुनाफा वसूली का रुख कर सकते हैं.
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार ने नया रिकॉर्ड भी बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,701 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 62505 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18563 के स्तर पर बंद हुआ.
चीन में जारी विरोध प्रदर्शन का असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ा है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोन्स 497 अंक यानी 1.45 फीसदी फिसला. S&P 500 में 1.54 फीसदी और नैस्डैक में 176 अंक यानी 1.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
अगर एशियन बाजार की बात करें तो SGX Nifty में 100 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है. जापान के निक्केई में 0.94 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 'जीरो कोविड नीति' से प्रभावित हुई है. दुनिया में मंदी की आशंका के बीच चीन में लॉकडाउन और सख्त कोविड प्रतिबंधों की वजह से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ा है.
वहीं इंटरेस्ट रेट को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट जिम बुलार्ड के बयान से भी बाजार सहमा हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी इंटरेस्ट रेट को लेकर रुख सख्त ही रहेगा.
28 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 935.88 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 87.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
NDTV: नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) ने सोमवार को बताया कि उसके फाउंडर्स की बैक्ड कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH), ने अडाणी ग्रुप की कंपनी को शेयर ट्रांसफर कर दिए हैं. इससे अडाणी ग्रुप को NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी मिल गई है.
L&T: एल एंड टी के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय ने 1,000-2,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ दो अपतटीय ऑर्डर प्राप्त किए हैं.
HCL Tech: आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने अपने संचालन को डिजिटल रूप से बदलने के लिए स्विट्जरलैंड की कंपनी एसआर टेक्निक्स के साथ करार किया है.
Kotak Bank: कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा डेटा सेंटर व्यवसाय में निवेश करने के लिए 1 बिलियन अमरीकी डालर तक जुटाने की योजना बना रही है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)