advertisement
Share Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में आए उछाल का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. निवेशक आज भी खरीदारी की ओर बढ़ सकते हैं.
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 436.94 अंक उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 105.25 अंक की बढ़त के साथ 16,628 अंक पर बंद हुआ था.
आज UK, चीन, हॉन्ग कॉग, ताइवान और थाईलैंड के बाजार बंद रहेंगे. वहीं अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की गिरावट के बाद हल्की खरीदारी देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली. 435 अंक चढ़कर डाओ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. IT, चिप स्टॉक्स में दमदार तेजी का दौर देखने को मिला और नैस्डेक 2.7 फीसदी उछला है.
जीएसटी संग्रह और पीएमआई जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े अच्छे रहने के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला है. इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में दिख रही तेजी का असर आज निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पा सकता है. इससे पहले बाजार में लगातार दो सत्रों में गिरावट भी दिखी थी.
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला नहीं थम रहा है. पिछले सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बाजार से 451.82 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है. इससे पहले मई में भी विदेशी निवेशक बाजार से करीब 45 हजार करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं. हालांकि, घरेलू निवेशकों ने पिछले सत्र में 130.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
Finolex Cables लिमिटेड के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 477 रुपये का है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 406 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 71 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TCI के स्टॉक पर ने Sharekhan खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 890 रुपये का है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 747 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 143 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
GAIL (India) Limited लिमिटेड के शेयर में Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 205 रुपये का है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 149 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 56 रुपये या करीब 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)