Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market:बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के

Share Market:बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरावट 
i
शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरावट 
फोटो : i Stock 

advertisement

बाजार में एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरावट

बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा. शुरू में बाजार में तेजी दिखी लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट शुरू हो गई. आखिर में सेंसेक्स 203.65 प्वाइंट गिर कर 37,114.88 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 65 प्वाइंट गिर कर 11,157 पर जा पहुंचा. 982 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई जबकि 1544 शेयरों में गिरावट आई. 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

यस बैंक, टाटा मोटर्स और जी एंटरटेनमेंट में भारी गिरावट आई. जबकि बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, यूपीएल, आईओसी और इंडिया बुल्स में बढ़त रही.

सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल इंडेक्स दो फीसदी गिर गया.इसके बाद ऑटो, इन्फ्रा, फार्मा, एफएमसीजी और बैंकों में सेक्टर में गिरावट रही.

जुबिलेंट फूड वर्क्स का नेट प्रॉफिट बढ़ा

जुबिलेंट फूडवर्क्स के चौथी तिमाही के नतीजे आ गए हैं. कंपनी को इस तिमाही में 8.6 फीसदी का शुद्द मुनाफा हुआ है और यह 73.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 865 करोड़ रुपये हो गया है.

यस बैंक का शेयर 6 फीसदी गिरा

यस बैंक के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिर कर 146.85 रुपये पर पहुंच गया. आरबीआई ने पूर्व डिप्टी गवर्नर रमा सुब्रमण्यम गांधी को बैंक के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर बनाया है. उनका कार्यकाल 14 मई 2019 से 13 मई 2021 तक होगा. यस बैंक ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी.

निफ्टी में एफएमसीजी समेत कई सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े

निफ्टी में एनर्जी, एफएमसीजी, बैंक और आईटी जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों में एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेट एयरवेज के शेयरों में चार फीसदी की गिरावट

जेट एयरवेज के शेयरों में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. मंगलवार को इसके सीईओ, सीएफओ, सीपीओ और सीएस के इस्तीफे से इसे उबारने की कोशिशों को और झटका लगा है. बुधवार को इसके शेयरों में यह असर दिखा और यह चार फीसदी टूट गया.

कमजोर पड़ती जा रही है जेट को मुश्किलों से उबारने की कोशिशफोटो : रॉयटर्स 

रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 70.25 पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गई. रुपये में 19 पैसे बढ़त रही और यह डॉलर के मुकाबले 70.25 पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 70.44 पर बंद हुआ था.

चढ़ कर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

बुधवार को बाजार बढ़ कर खुला. निफ्टी 11,250 के लेवल से ऊपर खुला और सेंसेक्स भी चढ़ कर खुला. बाजार खुलने के कुछ देर बाद 444 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई 203 में गिरावट. वहीं 21 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं दिखा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 May 2019,10:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT