Share Market: Sensex में 465 अंकों की बढ़ोतरी, Nifty 17,525 पर हुआ बंद

Sensex सोमवार को 465.14 अंक चढ़कर 58,853.07 पर बंद हुआ.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शेयर मार्केट में गिरावट जारी</p></div>
i

शेयर मार्केट में गिरावट जारी

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ. BSE का Sensex सोमवार को 465.14 अंक चढ़कर 58,853.07 पर बंद हुआ. NSE के Nifty में बढ़ोतरी दर्ज की गई. Nifty 127.60 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17,525.10 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

बता दें, शुक्रवार को बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिली थी. लेकिन, कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे.

शुक्रवार को सेंसेक्स 89.13 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 15.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 17,397.50 के स्तर पर बंद हुआ था.

वहीं, सोमवार के कारोबार में M&M, Coal India, Bajaj Finserv, Hindalco Industries और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं BPCL, SBI, UltraTech Cement, Britannia Industries और Nestle India निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

क्या रहे वैश्विक बाजार के हालात?

बात करें वैश्विक बाजार कि, तो आज स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा. Dow Jones में 77 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी रही और यह 32,803.47 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि NASDAQ में 63 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,657.55 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की मामूली कमजोरी रही है और यह 4,145.19 के लेवल पर बंद हुआ. बीते हफ्ते Dow Jones में मामूली गिरावट रही, लेकिन S&P 500 में 0.4 फीसदी और Nasdaq में 2.15 फीसदी बढ़त रही. यानि ग्लोबल मार्केट की स्थिति भी अच्छी नजर नहीं आ रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Aug 2022,03:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT