Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market खुलने से पहले जानें बाजार का हाल, विदेशी मार्केट में क्या हलचल?

Share Market खुलने से पहले जानें बाजार का हाल, विदेशी मार्केट में क्या हलचल?

Nifty साप्ताहिक चार्ट के मुताबिक पिछले एक महीने में 18,250 से 17,800 के व्यापक उच्च निम्न बैंड के आसपास रखा गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market खुलने से पहले जानें बाजार का हाल, एक्सपर्ट की राय</p></div>
i

Share Market खुलने से पहले जानें बाजार का हाल, एक्सपर्ट की राय

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) फ्लैट बंद हुए, क्योंकि ज्यादातर एशियाई मार्केट छुट्टी की वजह से बंद थे. एनएसई निफ्टी 0.25 अंकों की गिरावट के साथ 18,118 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त के साथ 60,978 अंक पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी इंडेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 42,733 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, डेली चार्ट पर लॉन्ग बियर कैंडल बना था, जो बाजार में रेंज बाउंड मूवमेंट जारी रहने का संकेत देता है. लगभग 18,200 से 18,000 स्तरों की हाई-लो सीमा पिछले पांच सत्रों में उच्च निम्न श्रेणी के रूप में कार्य कर रही है.

Mint की रिपोर्ट के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने इंट्राडे ट्रेडिंग पैटर्न पर बात करते हुए कहा कि 18 जनवरी को 18,100 के स्तर पर पैटर्न के ऊपर की ओर ब्रेकआउट के बाद, निफ्टी बाद में किसी भी ऊपरी गति को प्रदर्शित करने में विफल रहा और बाद में एक साइडवेज में ट्रांसफर हो गया.

निफ्टी साप्ताहिक चार्ट के मुताबिक पिछले एक महीने में 18,250 से 17,800 के व्यापक उच्च निम्न बैंड के आसपास रखा गया है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज विशेषज्ञ ने आगे कहा कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड सीमित दायरे में बना हुआ है और 18,200 से 18,000 के स्तर के भीतर यह उतार-चढ़ाव अगले 1-2 सत्रों तक जारी रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दलाल स्ट्रीट आगामी केंद्रीय बजट 2023 के संकेतों का इंतजार कर रहा है, जो 1 फरवरी, यानी अगले सप्ताह बुधवार को निर्धारित किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज खरीदने के लिए डे ट्रेडिंग स्टॉक

आज के लिए इंट्राडे स्टॉक के बारे में बात करते हुए शेयर मार्केट एक्सपर्ट च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने आज 4 शेयर खरीदने के बारे में सुझाया है.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries): सीएमपी पर खरीदें, टारगेट 4500 रुपए, स्टॉप लॉस 4320 रुपए

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd): सीएमपी पर खरीदें, 8900 से 9000 रुपए का टारगेट, स्टॉप लॉस 8550 रुपए

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp): सीएमपी पर खरीदें, टारगेट 234 रुपए और स्टॉप लॉस 198 रुपए

डाबर इंडिया (Dabur India): सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य 585 रुपए, स्टॉप लॉस 520 रुपए

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT