Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20193 विदेशी फंड के खाते फ्रीज, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर गिरे

3 विदेशी फंड के खाते फ्रीज, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर गिरे

क्रेस्टा फंड समेत 3 फंड के खाते NSDL ने किए फ्रीज

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
Adani Group Chairman Gautam Adani
i
Adani Group Chairman Gautam Adani
(फोटो: IANS)

advertisement

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की ओर से 3 विदेशी फंड के अकाउंट फ्रीज किए जाने के बाद सोमवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 5 से 18 फीसदी तक गिर गए. ये फंड अडानी ग्रुप की कंपनियों के शीर्ष हिस्सेदारों में शामिल हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज और निफ्टी 50-सूचीबद्ध अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

NSDL ने अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और APMS इन्वेस्टमेंट फंड के खातों को फ्रीज कर दिया है. इसकी वेबसाइट पर फ्रीज का कारण बताए बिना यह जानकारी दी गई है.  

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि लाभकारी स्वामित्व से संबंधित जानकारी के अपर्याप्त डिस्क्लोजर के कारण तीनों खाते फ्रीज हुए हों. रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप की कंपनियों में इन फंड का करीब 435 अरब रुपये (6 अरब डॉलर) का निवेश है.

(रॉयटर्स के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jun 2021,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT