Share Market में हाहाकार, Paytm, Zomato, Nykaa के शेयर 19% तक टूटे

जोमैटो का मार्केट कैप 80,000 करोड़ रूपये के नीचे आ गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>लगातार चौथे दिन बाजार धराम, सेंसेक्स 427 प्वांइट्स गिरा</p></div>
i

लगातार चौथे दिन बाजार धराम, सेंसेक्स 427 प्वांइट्स गिरा

(फोटो : द क्विंट )

advertisement

शेयर बाजार (Stock Market) में नए जमाने और स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हो रही है. महंगे वैल्यूएशन के कारण पेटीएम (Paytm), जोमैटो (Zomato), पॉलिसीबाजार (Policybazaar) और (Nykaa) के शेयर्स में बिकवाली का दबाव दिख रहा है. ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियां पिछले साल ही स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुई थी. अमेरिका के टेक कंपनियों के शेयर्स में हो रही बड़ी गिरावट का असर हमें घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

Zomato:

फूड डिलीवरी स्टार्टअप कंपनी जोमैटो भारतीय शेयर मार्केट पर लिस्ट होने वाली पहली स्टार्टअप कंपनी थी. अच्छी लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर अब लिस्टिंग प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. जोमैटो के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. सोमवार 24 जनवरी को कंपनी के शेयर्स 18.5% गिरकर ₹92.7 पर कारोबार कर रहे हैं. इसी के साथ अब कंपनी का मार्केट कैप 80,000 करोड़ रूपये के नीचे आ गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Nykaa:

फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म नायका एक प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है. सोमवार के शुरुआती कारोबार में नायका का शेयर 10% से ज्यादा की गिरावट के साथ ₹1,793 पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले कंपनी के शेयर की स्टॉक मार्केट पर जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी. कंपनी के शेयर ₹2205 पर लिस्ट हुए थे और इसने नवंबर 2021 में ₹2573 का ऑल टाइम हाई बनाया था. अपने लाइफटाइम हाई स्तर से अभी ये स्टॉक करीब 30% नीचे ट्रेड कर रहा है.

Policybazaar:

पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार की पेरेंट कंपनी PB फिनटेक के शेयर करीब 11% गिरकर ₹773 पर ट्रेड कर रहे हैं. अपने उच्चतम स्तर से ये स्टॉक 45% टूट चुका है. कंपनी के शेयर 17 नवंबर को अपने लाइफटाइम हाई स्तर ₹1147 पर ट्रेड कर रहे थे.

Paytm:

पेटीएम के शेयर में निवेशकों के कई लाख करोड़ रूपये स्वाहा हो चुके हैं. कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस ₹2150 के मुकाबले करीब 60% नीचे ट्रेड कर रहे हैं. सोमवार को पेटीएम का स्टॉक लगभग 6% टूटकर ₹903 पर पहुंच गया है.

सोमवार के शुरूआती कारोबार में चारों स्टार्टअप कंपनी के शेयर्स अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गए. मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि विदेशी बाजारों में हो रही गिरावट की वजह से इन शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT