advertisement
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प. TikTok की भारतीय संपत्ति के लिए बोली लगाने वालों के एक ग्रुप को असेंबल करने की दिशा में काम कर रहा है और सक्रिय रूप से स्थानीय भागीदारों की तलाश कर रहा है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक महीने से, जापानी समूह, जिसके पास TikTok की पैरंट कंपनी ByteDance में एक हिस्सेदारी है, ने भारत की रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड के प्रमुखों के साथ बातचीत की है. हालांकि, इस बातचीत का नतीजा नहीं निकला है, ऐसे में सॉफ्टबैंक अभी भी विकल्प तलाश रहा है.
ByteDance में मामूली हिस्सेदारी रखने के बावजूद, सॉफ्टबैंक ने बातचीत में विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई है.
सॉफ्टबैंक के संस्थापक मसायोशी सोन का भारत में निवेश का एक लंबा इतिहास है और उनका स्थानीय व्यापार कनेक्शन का एक गहरा नेटवर्क है. सोन द्वारा समर्थित स्थानीय स्टार्टअप में ई-कॉमर्स प्रोवाइडर स्नैपडील डॉट कॉम, कैब सेवा देने वाली ओला कैब्स और होटल-बुकिंग ऐप ओला रूम्स शामिल हैं.
बता दें कि भारत ने जून में TikTok समेत 59 चीनी ऐप बैन करते हुए कहा था कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. आईटी मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा था कि उसे कई स्रोतों से शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं, इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप यूजर्स के डेटा को चुराकर उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)