Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 830 अंक चढ़ा

Stock Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 830 अंक चढ़ा

Share Market News: 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स वापस से 60,000 का स्तर पाने में कामयाब रहा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market News Today</p></div>
i

Share Market News Today

(फाइल फोटो : द क्विंट)

advertisement

Share Market News: लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद सोमवार 1 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) वापस से 60,000 का स्तर पाने में कामयाब रहा. कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स और NSE निफ्टी (Nifty) में करीब 1.4% की तेजी रही.

सेंसेक्स 831 अंक की बढ़त के साथ 69,138 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 258 अंक चढ़कर 17,929 पर क्लोज हुआ.

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी पैक में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. इंडसइंड बैंक का शेयर 7.52% की तेजी के साथ ₹1,226 पर बंद हुआ. हिंडालको और भारती एयरटेल के शेयर भी 4% से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुए. एचसीएल टेक (3.96%) और ग्रासिम (3.71%) चढ़ा.

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

गिरने वाले शेयर में UPL, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के स्टॉक्स शामिल रहे.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

इस महीने की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरे नोट पर हुई जब तक बुल्स ने पिछले महीने के पीएमआई डेटा और जीएसटी संग्रह में उछाल के दम पर पहल नहीं की. त्योहारी मांग से पहले अक्टूबर में ई-वे बिलों में उच्च जीएसटी संग्रह की ओर इशारा करने वाले रुझानों के बावजूद, मोटर वाहन क्षेत्र में आपूर्ति की कमी ने बाजार को सतर्क रखा हुआ है. इसलिए GST नंबरों ने बुल्स को प्रज्वलित किया और तेल और गैस सूचकांक को छोड़कर, अधिकांश सेक्टर आधारित सूचकांकों ने अच्छा लाभ दर्ज किया.
एस. रंगनाथन , हेड ऑफ रिसर्च, LKP सिक्योरिटीज

बैंकिंग, IT समेत सभी सेक्टर ने बाजार को सपोर्ट किया. अच्छे GST नम्बर से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1 नवंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • निफ्टी के 50 शेयर में केवल 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बाकी के 46 शेयरों में मजबूती रही.

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 27 शेयर चढ़े.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.86% मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में भी 0.86% की तेजी दर्ज रही.

  • 1 नवंबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ITC और SBI के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.15% की कमजोरी के बाद 17.23 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

सभी मेजर सेक्टर ने सोमवार को अच्छा परफॉर्म किया. रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4% की तेजी रही. मेटल इंडेक्स 3 परसेंट और IT इंडेक्स करीब 2.5 परसेंट उछला. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और फार्मा इंडेक्स भी 1% से ज्यादा चढ़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT