advertisement
Stock Market News Update Today: साल के अंतिम महीने के पहले दिन 1 दिसंबर को इंडियन शेयर मार्केट 1% से ज्यादा चढ़ा. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 619 अंक चढ़कर 57,684 पर बंद हुआ. इसी तरह, NSE निफ्टी (Nifty) 183 प्वांइट की मजबूती के साथ 17,166 पर आ गया.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.03% और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100 इंडेक्स 0.12% चढ़ा.
निफ्टी पर 5.83% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में इंडसइंड बैंक का शेयर रहा. इंडसइंड बैंक का स्टॉक ₹934.5 पर बंद हुआ. JSW स्टील (4.99%), टाटा मोटर्स (4.23%), एक्सिस बैंक (3.71%) और अडानी पोर्ट्स (3.68%) चढ़ा.
वहीं सिप्ला, डिवीस लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डी लैब्स और भरती एयरटेल के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही.
सरकार ने GDP और GST आकड़े जारी किए. दूसरे क्वार्टर में भारत की जीडीपी में 8.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली. नवंबर 2021 में GST कलेक्शन ₹1.3 लाख करोड़ रहा, जोकि पिछले साल के इसी तिमाही के मुकाबले 25% ज्यादा है. ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन है. अच्छे आर्थिक आकड़े से निवेशक खुश दिखे.
एनएसई पर फार्मा इंडेक्स के अलावा सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स में तेजी रही. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, रियलिटी, ऑटो, IT इंडेक्स में 1.1% से 2.36% की उछाल दर्ज की गई. वहीं, फार्मा इंडेक्स 1.62% नीचे 13,442 पर बंद हुआ.
इससे पहले 30 नवंबर को शेयर बाजार में कमजोरी रही थी. BSE सेंसेक्स 195 अंक की कमजोरी के साथ 57,064 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 0.41% या 70 अंक टूटकर 16,983 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)