भारतीय शेयर बाजार 15 अप्रैल को उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुआ. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.5% मजबूत हुए. कोरोना के रिकॉर्ड मामलों से बिना प्रभावित हुए विदेशी बाजारों के अच्छे संकेतों के दम पर मार्केट चढ़ा. आइए समझते हैं मार्केट में गुरुवार को क्या रहा अहम-

तेजी से सेंसेक्स 48,800 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स बाजार बंद होते समय 14,600 के करीब रहा.

15 अप्रैल के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स 259 प्वाइंट मजबूत हुआ जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में 76 प्वाइंट्स की उछाल रही.

  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 13 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में 28 शेयर चढ़े.

  • निफ्टी पैक में JSW स्टील के शेयर ने नया शिखर बनाया.

  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स मामूली बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुए.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.10% की गिरावट के बाद 20.89 पर पहुंच गया है.

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,522.40

  • क्लोज- 14,581.45

  • बदलाव- (+0.53%)

  • हाई- 14,597.55

  • लो- 14,353.20

सेंसेक्स

  • ओपन- 48,512.77

  • क्लोज- 48,803.68

  • बदलाव- (+0.53%)

  • हाई- 48,887.85

  • लो- 48,010.55

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार में उछाल की वजह-

कोरोना मामलों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बुल्स की पकड़ रही. विश्व के ज्यादातर बाजारों में उछाल के बीच मार्केट में तेजी देखी गई. बीते दिनों में कोरोना के भय से आई गिरावट से स्टॉक्स के वैल्यूएशन में सुधार आया है. ऐसे में निवेशकों द्वारा अच्छी कीमतों पर शेयरों की मांग दिखी. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशकों को उम्मीद है. बीते दिनों में विदेशी निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली से बाजार टूटा था.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

15 अप्रैल को निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और मेटल इंडेक्सों में तेजी 1% से 1.5% के बीच की रही. इसी तरह IT और एनर्जी सेक्टर हरे निशान में रहते हुए 0.6% मजबूत हुए. FMCG और रियल्टी इंडेक्स मामूली गिरावट से 0.4% तक कमजोर हुए जबकि ऑटो क्षेत्र 1.3% टूटा.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • TCS (+3.96%)

  • विप्रो (+3.52%)

  • सिप्ला (+3.25%)

  • ONGC (+2.84%)

  • ICICI बैंक (+2.70%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • ग्रसिम (-3.10%)

  • आईशर मोटर्स (-3.00%)

  • मारुती (-2.54%)

  • इंफोसिस (-2.42%)

  • इंडसइंड बैंक (-2.10%)

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में इंफोसिस, HDFC बैंक और टाटा मोटर्स तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, SBI और ICICI बैंक के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत-

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार के लिए चिंतित करने वाले हो सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT