advertisement
बुधवार 15 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (Nifty) ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 58,777.06 और निफ्टी 17,532.7 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 0.82 फीसदी या 476 अंक की तेजी के साथ 58,723 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 140 अंक चढ़कर 17,519 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स पैक में सबसे ज्यादा फायदा NTPC को हुआ. NTPC के स्टॉक में 7% से ज्यादा की तेजी रही. भारती एयरटेल भी 4.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. एचसीएल टेक, टाइटन और SBI के शेयर में भी अच्छी उछाल दर्ज की गई.
दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और सनफार्मा के स्टॉक में कमजोरी रही.
सुबह शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी. सुबह से ही बाजार पर बुल्स की पकड़ देखने को मिली. IT, PSU बैंक समेत हर सेक्टर के स्टॉक्स में हुई जमकर खरीदारी से मार्केट को फायदा हुआ. TCS, इन्फोसिस जैसी बड़े बाजार पूंजीकरण कंपनियों के शेयरों में रही तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स के 35 शेयरों में तेजी रही.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.02 फीसदी यानि 302 अंक मजबूत हुआ. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 0.65 परसेंट की तेजी रही.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.1% की मजबूती के बाद 13.73 पर आ गया है.
वैल्यू के अनुसार भारती एयरटेल, HDFC बैंक और रिलायंस तीन सबसे एक्टिव स्टॉक रहे.
एनएसई पर 15 सितंबर को भारती एयरटेल, NTPC और ONGC के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
बुधवार को मीडिया के सिवाय सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सरकारी बैंक पर आधारित निफ्टी PSU इंडेक्स 2.83% की मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी IT इंडेक्स में भी 1.82% की उछाल रही. ऑटो, फार्मा और मेटल इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखी गई. वहीं, मीडिया इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी टूटा.
बीते दिन मंगलवार को भी बाजार में तेजी रही थी. निफ्टी 25 अंक की उछाल के साथ 17,380 पर बंद हुआ था. वहीं बीएसई सेंसेक्स 69 अंक चढ़कर 58,247 पर रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)