Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201928 अप्रैल:लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, Sensex 790 प्वाइंट उछला

28 अप्रैल:लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, Sensex 790 प्वाइंट उछला

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Update Today 28 April 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Update Today 28 April 2021

(फोटोः Twitter)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बुधवार 28 अप्रैल को एक बार फिर अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. बीते 2 दिनों में भी बाजार 1% से ज्यादा चढ़ा था. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज क्षेत्र में शेयरों में बड़ी खरीदारी से BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 1.5% मजबूत हुए. आइए समझते हैं मार्केट में क्या रहा अहम-

सेंसेक्स तेजी से 49,750 के करीब पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी बाजार बंद होते समय 14,850 के ऊपर रहा.

28 अप्रैल के कारोबार की बड़ी बातें-

  • बुधवार को सेंसेक्स 790 प्वाइंट मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 211 प्वाइंट उछला.

  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से केवल 5 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में से 35 शेयर चढ़े.

  • मार्केट की तेजी में बड़ा योगदान बजाज फाइनेंस के शेयर में 8% से भी ज्यादा की मजबूती का रहा. बीते दिन जारी तिमाही नतीजों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

  • निफ्टी पैक में बजाज फिनसर्व, डिवीस लैब्स, JSW स्टील और टाटा स्टील के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.

  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स 1.11% जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64% चढ़ा.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.17% की गिरावट के बाद 22.58 पर पहुंच गया है.

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,710.50

  • क्लोज- 14,864.55

  • बदलाव- (+1.44%)

  • हाई- 14,890.25

  • लो- 14,694.95

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,066.64

  • क्लोज- 49,733.84

  • बदलाव- (+1.61%)

  • हाई- 49,801.48

  • लो- 49,066.64

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार के चढ़ने की वजह-

28 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन शेयर मार्केट में बुल्स की अच्छी पकड़ रही. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच बाजार चढ़ा. कोरोना की गिरावट से उबरते हुए अब स्टॉक्स अपने पहले की वैल्यूएशन के करीब पहुंच रहे हैं. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशक मोटे तौर पर संतुष्ट है. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) और छोटे इन्वेस्टर्स बीते दिनों में मजबूत खरीदार बनकर उभरे हैं.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्सों में बुधवार को तेजी रही. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स सर्वाधिक चढ़ते हुए करीब 3% मजबूत हुए. इसी तरह, IT और एनर्जी इंडेक्स 0.6% चढ़े. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में उछाल 1.7% की रही. फार्मा, मेटल और रियल्टी क्षेत्र व्यापार में 0.6% तक टूटे. FMCG सेक्टर में उछाल 0.35% की देखी गई.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • बजाज फाइनेंस (+8.02%)

  • इंडसइंड बैंक (+4.92%)

  • आईशर मोटर्स (+4.83%)

  • बजाज फिनसर्व (+3.85%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+3.70%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • ब्रिटानिया (-2.01%)

  • हिंडालको (-1.04%)

  • नेस्ले (-0.97%)

  • डिवीस लैब्स (-0.89%)

  • HDFC लैब्स (-0.85%)

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार SBI, ऐक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत-

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार के लिए चिंतित करने वाले हो सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT