Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20198 अप्रैल: मामूली उछाल के साथ बंद शेयर बाजार, मेटल शेयरों में तेजी

8 अप्रैल: मामूली उछाल के साथ बंद शेयर बाजार, मेटल शेयरों में तेजी

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, JSW स्टील और अडानी पोर्ट्स तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
Share/Stock Market Update Today 8 April 2021
i
Share/Stock Market Update Today 8 April 2021
Quint Hindi

advertisement

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 8 अप्रैल को मामूली तेजी रही. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.25% चढ़े. वॉलिटेलिटी के बीच मेटल सेक्टर के स्टॉक में अच्छी खरीदारी रही. विदेशी बाजारों के अच्छे संकेतों से बाजार को मदद मिली.

तेजी से सेंसेक्स 49,750 के करीब आ गया है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी बाजार बंद होते समय 14,850 के ऊपर रहा.

8 अप्रैल के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स 84 प्वाइंट चढ़ा जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 54 प्वाइंट्स मजबूत हुआ.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 15 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में 32 शेयर चढ़े.
  • मैक्रोटेक डेवलपर्स का IPO दूसरे दिन शाम 3 बजकर 38 मिनट के अनुसार कुल 0.3 गुणा सब्सक्राइब किया गया है. यह इशू निवेशकों के लिए 9 अप्रैल तक उपलब्ध है.
  • निफ्टी 50 पैक में JSW स्टील, टाटा स्टील, इंफोसिस, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को के शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.53% चढ़ा जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.24% मजबूत हुआ.
  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 0.30% की उछाल के बाद 20.31 पर पहुंच गया है.

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,875.65
  • क्लोज- 14,873.80
  • बदलाव- (+0.37%)
  • हाई- 14,984.15
  • लो- 14,821.10

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,885.26
  • क्लोज- 49,746.21
  • बदलाव- (+0.17%)
  • हाई- 50,118.08
  • लो- 49,581.61
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या रही बाजार में उछाल की वजह-

वॉलिटेलिटी के बीच गुरुवार को बाजार में दिशाहीनता दिखी. मार्केट में ज्यादातर व्यापार स्टॉक और सेक्टर आधारित रहा. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों से बुल्स को थोड़ी मदद मिली. गिरावट के बाद बाजार के वैल्यूएशन में सुधार से शेयर आकर्षक हो गए हैं. देखने लायक बात यह भी है कि बढ़ते कोविड मामलों का बाजार पर बड़ा असर नहीं हो रहा. घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में बीते दिन खरीदारी की गई थी.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

निफ्टी के सेक्टर आधारित इंडेक्सों का प्रदर्शन 8 अप्रैल को मिश्रित रहा. निफ्टी बैंक इंडेक्स में कमजोरी 0.63% की रही जबकि मेटल इंडेक्स 3.92% मजबूत हुआ. IT और रियल्टी क्षेत्र करीब 1% चढ़े. वहीं, ऑटो और FMCG इंडेक्स में 0.5% से कम की तेजी रही. फार्मा इंडेक्स फ्लैट जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज और एनर्जी इंडेक्स करीब 0.3% टूटे.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • JSW स्टील (+9.59%)
  • टाटा स्टील (+5.39%)
  • श्री सीमेंट (+4.79%)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+4.14%)
  • हिंडालको (+4.07%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • सन फार्मा (-1.14%)
  • इंडसइंड बैंक (-1.12%)
  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.01%)
  • ONGC (-1.00%)
  • बजाज फाइनेंस (-0.98%)

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, JSW स्टील और अडानी पोर्ट्स तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार JSW स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत-

बाजार पर कोरोना, FII निवेश, विदेशी बाजारों से संकेतों, और बांड यिल्ड से जुड़ी खबरों का असर रहेगा. इन्वेस्टर्स को बाजार में सावधान रहकर केवल अच्छे स्टॉक्स में व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT