Share Market Update: बिजनेस के पहले दिन Sensex 300 अंक-NIFTY 91.50 अंक चढ़ा

Sensex updates: भारतीय रुपया पिछले 79.74 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 79.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>तीन दिन बाद बाजार में दिखा उछाल- Sensex 300 अंक तो NIFTY 91.50 अंक ऊपर चढ़ा  </p></div>
i

तीन दिन बाद बाजार में दिखा उछाल- Sensex 300 अंक तो NIFTY 91.50 अंक ऊपर चढ़ा

फाइल फोटो

advertisement

भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने 3 दिन की गिरावट की स्ट्रीक को खत्म किया और निफ्टी (NIFTY) 17,600 पर बंद हुआ है. क्लोजिंग पर सेंसेक्स (Sensex Closing Bells) 300.44 अंक या 0.51% ऊपर 59,141.23 पर और निफ्टी 91.50 अंक या 0.52% ऊपर 17,622.30 पर था. लगभग 1665 शेयरों में तेजी आई है, 1852 शेयरों में गिरावट आई है और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

भारतीय रुपया 79.74 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 79.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है.

निफ्टी पर एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी पोर्ट्स और एचयूएल टॉप गैनेर में रहे जबकि नुकसान उठाने वालो में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे.

सेक्टरों में मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT