Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, Zomato का शेयर 5% गिरा

Stock Market News: सेंसेक्स दोपहर के समय 1% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, Zomato का शेयर 5% गिरा</p></div>
i

सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, Zomato का शेयर 5% गिरा

(फोटो: iStock)

advertisement

Stock Market News Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 5 मई को भारतीय शेयर बाजार में मामूली तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 33 अंको की उछाल के साथ 56,976 पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी (Nifty) 5 अंक चढ़कर 16,682 पर बंद हुआ.

ब्रोडर मार्केट में मिला-जुला कारोबार रहा. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.75% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1% बढ़ा.

फ्लैट कारोबार की क्या रही वजह?

विदेशी बाजारों से आए तेजी के रुझानों के बीच सुबह घरेलू बाजार ने मजबूत शुरूआत की थी. सेंसेक्स दोपहर के समय 1% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. हालांकि दोपहर एक बजे के करीब बाजार के ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली देखी गई. सेंसेक्स ने अपनी सारी बढ़त गवां दी और अंत में फ्लैट बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Zomato का शेयर 5% गिरा-

बोफा सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयर पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए न्यूट्रल कर दिया. इसके चलते जोमैटो के शेयर में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार 5 मई को स्टॉक करीब 4.5% टूटकर ₹61.5 पर बंद हुआ. जोमैटो के शेयर ने गुरुवार के कारोबार के दौरान ₹60.5 का ऑल टाइम लो बनाया. कल बुधवार 4 मई को भी जोमैटो का शेयर 7% गिरकर बंद हुए था.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 19 शेयरों में तेजी रही. टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 4-4% चढ़े. इंफोसिस का शेयर (3.29%), एचसीएल टेक (2.64%) और टाटा स्टील का स्टॉक (2.11%) उछला.

ये शेयर्स गिरे-

निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयर को हुआ. इंडसइंड बैंक का शेयर 4.12% टूटकर ₹938 पर बंद हुआ. ब्रिटानिया, सनफार्मा, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले इंडिया के शेयर में 2.9% से 3.35% तक की गिरावट दर्ज की गई.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 7.27% कमजोर होकर 20.29 पर आ गया.

RBI द्वारा रेपो रेट में तत्काल रूप से 0.4% की बढ़ोतरी करने की वजह से कल बुधवार 4 मई को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. भारतीय स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2022,04:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT