Stock Market: सेंसेक्स 939 अंक उछला, Paytm का शेयर 12% गिरा, जानें कारण

Stock Market News: बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.22% चढ़कर 35,312 पर बंद हुआ.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, Paytm 12% गिरा</p></div>
i

Stock Market: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, Paytm 12% गिरा

रॉयटर्स

advertisement

Stock Market Update Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 14 मार्च को शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. बाजार आज लगातार पांचवे दिन बढ़ा. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.68% यानी 935 अंको की तेजी के साथ 56,486 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.45% या लगभग 240 पॉइंट्स चढ़कर 16,871 पर पहुंच गया.

बैंकिंग शेयरों में आज काफी अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.22% की मजबूती के साथ 35,312 पर बंद हुआ.

क्यों चढ़ा बाजार?

कई सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने के बाद कुछ दिनों से क्रूड ऑइल के प्राइस में गिरावट देखी जा रही है. इससे निवेशकों के बीच इन्फेलेशन का डर थोड़ा कम हुआ. रूस और यूक्राेन के बीच चल रहे बातचीत के आगे बढ़ने से निवेशकों का मनोबल बढ़ा. बैंकिंग, ऑटो और IT शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट का फायदा हुआ.

अब भारत समेत दुनियाभर के मार्केट की नजर इसी हफ्ते होने वाली फेड की मीटिंग पर होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Paytm का शेयर 12% गिरा-

केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) को नए कस्टमर्स को जोड़ने से रोका. इससे आज पेटीएम (Paytm) के शेयर में भारी बिकवाली का दबाव रहा. बीएसई पर सोमवार को स्टॉक 12 %गिरकर ₹680 पर बंद हुआ. इस साल के शुरूआत से अब तक (YTD) ये शेयर करीब 50% और इश्यू प्राइस से करीब 70% गिर चुका है.


उधर Dominos की ऑपरेटर जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के सीईओ प्रतिक पोटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह से आज जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 12% टुटा.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, 13 शेयर्स गिरे. इंफोसिस, HDFC बैंक, SBI, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स करीब 3% चढ़े.

वहीं, गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर्स में IOC, ONGC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और HDFC लाइफ रहे.S

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT